धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह कविता माता (माँ) के प्रति भक्ति और श्रद्धा व्यक्त करती है, जिसमें काले कावे के माध्यम से माता के दर्शन की कामना की गई है।
- – कवि ने माता से अपने घर आने और दुखों को मिटाने की प्रार्थना की है, साथ ही उनकी पूजा और साधना में निरंतर बने रहने का संकल्प जताया है।
- – कविता में माता की महिमा और उनकी सहायता से जीवन में हरियाली, सुख-शांति और संकटों से मुक्ति पाने की बात कही गई है।
- – कवि ने अपने जीवन की कठिनाइयों और अपूर्णताओं को स्वीकार करते हुए माता से क्षमा मांगने और आशीर्वाद पाने की इच्छा व्यक्त की है।
- – यह भक्ति गीत सरल भाषा में माता के प्रति गहरी श्रद्धा और विश्वास को दर्शाता है, जो जीवन के हर पहलू में उनकी उपस्थिति की कामना करता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
