भजन

अरे उड़तो उड़तो जा रे कबुतर जिन्दधणया के द्वार – Are Udto Udto Ja Re Kabutar Jindadhanya Ke Dwar – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में कबूतर के माध्यम से संदेश पहुँचाने की बात की गई है, जो जीवन के द्वार तक संदेश लेकर जाता है।
  • – भावनाओं और विश्वास की महत्ता को दर्शाते हुए, कागज पर लिखी बातों को समझने और स्वीकार करने का आग्रह किया गया है।
  • – ऊँचे महल और सोने की खान के बावजूद, जीवन की गहरी और अपार लीला को समझना आवश्यक बताया गया है।
  • – चेतन सैनी द्वारा भजन गाने और प्रेम से जुड़ने की बात की गई है, जो मन को शांति और विश्वास प्रदान करता है।
  • – यह गीत जीवन, प्रेम, विश्वास और आध्यात्मिकता के विषयों को सरल और भावपूर्ण भाषा में प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for udato-udato-ja-re-kabutar-jind-baba-ke-dwar-lyrics

अरे उड़तो उड़तो जा रे कबुतर,
जिन्दधणया के द्वार,
कागज में बातां लिख दी रे,
तू तो दिज्ये रे धणियां ने जार।।



बावड़ियां में बेट्यो रे बाबो,

बावड़ियां में बेट्यो रे बाबो,
बाबां को सरदार,
अरे गेला में तू तो मत रुक ज्ये,
कोई दिज्ये रे धणियां ने जार,
अरे गेला में तू तो मत रुक ज्ये,
कोई दिज्ये रे धणियां ने जार।।



जिन्दधणीया को हिरदा माई,

जिन्दधणीया को हिरदा माई,
राकुं छुं विश्वास बीरा मारा,
राकुं छुं विश्वास,
कागज़ की बातां पढ़ लेगो री,
कोई इक री पलक में आर।।



ऊँचा ऊँचा महल बण्या छः,

उंडी सोना की खान,
ऊँचा ऊँचा महल बण्या छः,
ऊँची सोना की खान,
बातां को कोई पार तो कोनी,
कोई लीला बड़ी छः र अपार।।



चेतन सैनी गावे भजन ने,

चेतन सैनी गावे भजन ने,
मन से प्रेम लगार,
कागज में बातां लिख दी रे,
तू तो दिज्ये रे धणियां ने जार।।

यह भी जानें:  अमर लोक कुण जासी गुरासा भजन लिरिक्स - Amar Lok Kun Jasi Gurasa Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अरे उड़तो उड़तो जा रे कबुतर,

जिन्दधणया के द्वार,
कागज में बातां लिख दी रे,
तू तो दिज्ये रे धणियां ने जार।।

प्रेषक – रामस्वरूप लववंशी।
ग्राम सालरखोह हरनावदा शाहजी
8107512367


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like