भजन

उन घर जाजे बैरन नींद जिन घर राम नाम नहीं भावे – Un Ghar Jaje Bairan Neend Jin Ghar Ram Naam Nahi Bhaave – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह दोहा संत सगराम द्वारा रचित है, जिसमें राम नाम के महत्व को बताया गया है।
  • – कविता में कहा गया है कि जिन घरों में राम नाम का स्मरण नहीं होता, वहां शांति और सुकून की नींद नहीं आती।
  • – भौतिक सुख-सुविधाओं और बाहरी दिखावे से जीवन में सच्ची खुशी और शांति नहीं मिलती।
  • – झूठ बोलने, निंदा करने और बुरी आदतों से भरे घरों में भी सच्चा सुख नहीं होता।
  • – संत सगराम ने राम नाम के जाप और भजन को जीवन का आधार बताया है, जिससे मन को शांति मिलती है।
  • – अंत में कहा गया है कि राम नाम के बिना जीवन अधूरा है और सच्ची नींद और आनंद नहीं मिलता।

Thumbnail for un-ghar-jaje-beran-nind-lyrics

उन घर जाजे बैरन नींद,

दोहा – कहे संत सगराम,
अब भजन किस विध होय,
गले पड़ी जण सुरडया,
म्हारे लारे लागी दोय,
लारे लागी दोय सुणो,
कुण कुण रे भाई,
दिन री तो बातां करे,
रात ने नींद आई,
इन दोन्या रै कारणे,
मैं जमारो दियो खोय,
कहे संत सगराम,
अब भजन किस विध होय।



उन घर जाजे बैरन नींद,

जिन घर राम नाम नहीं भावे।।



के तो ज्याजे राज द्वारे,

का रसिया रस भोगी,
म्हारो लारो छोड़ बावली,
म्हे हूँ रमतो जोगी,
उण घर ज्याई ज्ये बैरण निंद,
जिण घर राम नाम नहीं भावे।।



ऊँचे मन्दिर बैठ सखी री,

कामणी चँवर ढुलावे,
म्हारे संग काँई लेवे बावळी,
राख़ में दुःख पावे,
उण घर ज्याई ज्ये बैरण निंद,
जिण घर राम नाम नहीं भावे।।



भरी सभा में झूठो बोले,

निंदा करे पराई,
वो घर हमने तुझको सौंपा,
ज्याई जे बिना बुलाई,
उण घर ज्याई ज्ये बैरण निंद,
जिण घर राम नाम नहीं भावे।।

यह भी जानें:  ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे भजन लिरिक्स - Taakte Rahte Tujhko Saanjh Savere Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


अमल तम्बाकू भांग धतूरा,

पिए खारो पाणी,
उन घर जाजे ख़ुशी मनाजे,
बन जाजे पटरानी,
उण घर ज्याई ज्ये बैरण निंद,
जिण घर राम नाम नहीं भावे।।



कहे भरतरी सुण म्हारी निंदरा,

यहाँ नहीं तेरा वासा,
राज छोड़ ने लीवी फ़कीरी,
राम मिलन री आशा,
उण घर ज्याई ज्ये बैरण निंद,
जिण घर राम नाम नहीं भावे।।



उण घर जाजे बैरन नींद,

जिन घर राम नाम नहीं भावे।।

गायक – राजु जी महाराज।
Upload – Rajendra bhai vanjara
9328986289


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like