भजन

उसको मेरी सेवा का अधिकार है भजन लिरिक्स – Usko Meri Seva Ka Adhikar Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ के प्रति बेटे के कर्तव्य और प्रेम की महत्ता को दर्शाता है।
  • – गीत में बेटे की लापरवाही और माँ की उपेक्षा पर दुख व्यक्त किया गया है।
  • – माँ को उचित सम्मान, सेवा और प्यार देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
  • – वृद्धाश्रम में माँ को छोड़ने की निंदा की गई है और परिवार में माँ के लिए सम्मान की बात कही गई है।
  • – अंत में माँ का बेटे के प्रति प्रेम और क्षमा भाव प्रकट होता है, भले ही बेटा गुनहगार हो।

Thumbnail for usko-meri-sewa-ka-adhikar-hai-lyrics

उसको मेरी सेवा का अधिकार है,
करता जो अपनी माँ से प्यार है,
उसको ही मिलता ये दरबार है,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।

तर्ज – साजन मेरा उस पार है।



मुझको तो छप्पन भोग लगाते हो,

माँ को एक रोटी को तरसाते हो,
ऐसे बेटे को तो धिक्कार है,
करता ना अपनी माँ से प्यार है,
उसको मेरी सेवा का अधिकार हैं,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।



मेरा दरबार बड़ा ही सजाते हो,

माँ को एक कमरा ना दे पाते हो,
उसका तो जीवन ही बेकार है,
करता ना अपनी माँ से प्यार है,
उसको मेरी सेवा का अधिकार हैं,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।



मुझको तो अपने घर में लाते हो

माँ को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हो
ऐसा घर मुझको ना स्वीकार है
करता ना अपनी माँ से प्यार है,
उसको मेरी सेवा का अधिकार हैं,
करता जो अपनी माँ से प्यार है।।



दर्शन को तेरे माँ ये तरसी है,

आजा मिलने को तुझपे मरती है,
तेरे आने के ना आसार है,
फिर भी क्यों तेरा इंतजार है,
बेशक तू मेरा गुनहगार है,
फिर भी मुझको तो तुझसे प्यार है,
फिर भी मुझको तो तुझसे प्यार है।।

यह भी जानें:  एक दिन बोले प्रभु हनुमत से मैं मन की प्यास बुझाउँगा भजन लिरिक्स - Ek Din Bole Prabhu Hanumat Se Main Man Ki Pyas Bujhaunga Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer : Sanjay Agrawal,
Raigarh ( C.G ),
Mobile No. 8109459555,

Sent By : Pradeep Singhal ” Jind Wale “
Mobile No.9210016948


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like