भजन

वीरो में वीर है बजरंगी भजन लिरिक्स – Veero Mein Veer Hai Bajrangi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बजरंगी हनुमान की वीरता और समर्पण को दर्शाता है, जो राम के आदेश पर लंका जाकर माता सीता का पता लगाना चाहते हैं।
  • – हनुमान जी की शक्ति, साहस और उनकी लंका यात्रा का वर्णन है, जिसमें उन्होंने सुरसा का सामना किया और लंका में आग लगाई।
  • – गीत में हनुमान द्वारा माता सीता की कथा सुनाने और राम के प्रति उनकी भक्ति का भाव प्रकट होता है।
  • – बलि और अन्य वीरों की सभा में हनुमान की भूमिका और उनकी निष्ठा को उजागर किया गया है।
  • – यह गीत रामायण की कथा और हनुमान की महिमा को भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for veero-me-veer-hai-bajrangi-lyrics

वीरो में वीर है बजरंगी,
दुष्टों के काल राम के संगी,
भरी सभा भी खामोश थी तब,
बोले बलि,
लंकापूरी में मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है,
लंकापूरी ने मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है।।

तर्ज – आज फिर जीने की तमन्ना है।



राम की आज्ञा से हनुमाना,

उड़ गये पवन समाना,
सुरसा ने पकड़ा हनुमान को तब,
बोले बलि,
लंकापूरी ने मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है,
लंकापूरी में मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है।।



माँ के चरणों में शीश नवाये,

रघुवर के कपी सन्देश सुनाये,
आग लगाई जब पूछ में सारी,
लंका जली,
लंकापूरी ने मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है,
लंकापूरी में मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है।।



हनुमत ने सिय की कथा सुनाई,

आँखे श्री राम की भर आई,
सेवक करो ना प्रभु देर तो अब,
बोले बलि,
लंकापूरी में सबको जाना है,
माता सिता को वापस लाना है,
लंकापूरी में मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है।।

यह भी जानें:  हारे का साथी खाटू नरेश भजन लिरिक्स - Haare Ka Sathi Khatu Naresh Lyrics - Haare Ka Saathi Khatu Naresh Bhajan Lyrics - Haare Ka Saathi Khatu Naresh Lyrics - Hinduism FAQ


वीरो में वीर है बजरंगी,

दुष्टों के काल राम के संगी,
भरी सभा भी खामोश थी तब,
बोले बलि,
लंकापूरी ने मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है,
लंकापूरी में मुझको जाना है,
माता सिता का पता लगाना है।।

Singer : Mukesh Bagda


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like