धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – विश्वास ही सफलता की कुंजी है, जो कभी हारता नहीं।
- – केवल उपवास, जप, तप या भोग से कुछ हासिल नहीं होता, भरोसा जरूरी है।
- – दुनिया में सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए अकेले रोना सही नहीं।
- – मीरा और नरसी जैसे संतों ने भरोसे से ही लोगों का दिल जीता।
- – आस-पास भरोसेमंद लोग और अवसर मौजूद होते हैं, बस उन्हें पहचानना जरूरी है।
- – निरंतर विश्वास और धैर्य से ही जीवन में जीत संभव है।

वो कभी ना हारे,
जिसने किया विश्वास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
तर्ज – सावन के महिना।
तू ना अकेला रोए,
दुनिया ये रोती है,
दिल में भरोसा जिनके,
जीत उनकी होती है,
बिना भरोसे कर ले,
चाहे तू लाखो उपवास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
चाहे जप कर ले,
चाहे तप कर ले,
माला मनका से चाहे,
सारा तन भरले,
छप्पन भोग लगा ले,
फिर भी ना आए रास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
मीरा ने रिझाया,
नरसी ने रिझाया,
‘योगी’ ये कैसे रिझुं,
ये जग को दिखाया,
देख भरोसा कर ले,
है तेरे आस पास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
वो कभी ना हारे,
जिसने किया विश्वास,
ऐसे कुछ ना मिलेगा,
चाहे रट ले एक एक सांस।।
गायक – गोपाल शर्मा हारे।
प्रेषक – पियूष पन्त (करनाल)
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
