भजन

वादा ना तोड़ कान्हा वादा ना तोड़ भजन लिरिक्स – Vaada Na Tod Kaanha Vaada Na Tod Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में राधा कान्हा से वादा निभाने की गुहार करती है और उनसे वादा न तोड़ने की अपील करती है।
  • – राधा कान्हा को अपना बनाने और छोड़कर न जाने का निवेदन करती है।
  • – भजन में कान्हा की अनुपस्थिति से राधा की नींद उड़ने और उनकी पुकार का वर्णन है।
  • – राधा अपने और कान्हा के बीच गहरे प्रेम और भक्ति का इजहार करती है।
  • – भजन में मोहन (कान्हा) से वादा निभाने और चरणों से लगाकर तार देने की प्रार्थना की गई है।
  • – यह भजन रचनाकार की अपनी रचना है और इसे भजन डायरी वेबसाइट पर प्रस्तुत किया गया है।

वादा ना तोड़ कान्हा, वादा ना तोड़,
तेरी राधे पुकारे कान्हा, हो ओ ओ……
जल्दी तू दौड़ कान्हा, वादा ना तोड़।।

तर्ज – वादा ना तोड़



अपना बना के कान्हा, छोड़ ना जाना,

वादा किया है कान्हा, वादा निभाना,
तेरी राधे पुकारे कान्हा, हो ओ ओ……
जल्दी तू दौड़ कान्हा, वादा ना तोड़।।



नींद हमारी कान्हा, तुने चूराई,

कहाँ छुपा है कान्हा, तू है हरजाई,
तेरी राधे पुकारे कान्हा, हो ओ ओ……
यूँ मुह ना मोड़ कान्हा, वादा ना तोड़।।
Only on bhajandiary.com 



कोई नहीं है मेरा, तुझ बिन मोहन,

मैं तेरी राधा, तू मेरा मोहन,
तेरी राधे पुकारे कान्हा, हो ओ ओ……
जल्दी तू दौड़ कान्हा, वादा ना तोड़।।


वादा निभाना होगा, मोहन तुझको,
चरणों से लगा के, तार दे मुझको,
तेरी राधे पुकारे कान्हा, हो ओ ओ……
यूँ मुह ना मोड़ कान्हा, वादा ना तोड़।।



वादा ना तोड़ कान्हा, वादा ना तोड़,

तेरी राधे पुकारे कान्हा, हो ओ ओ……
जल्दी तू दौड़ कान्हा, वादा ना तोड़।।

यह भी जानें:  अपना बना लो ना सांवरिया भजन लिरिक्स - Apna Bana Lo Na Sanwariya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

This Bhajan is my own Creation Hope you Like it.
video not available.


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like