भजन

याद आता है मुखड़ा वो तेरा कृष्ण भजन लिरिक्स – Yaad Aata Hai Mukhda Wo Tera Krishna Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रेम और विरह की भावनाओं को व्यक्त करता है, जहाँ प्रेमी अपने प्रिय के मुखड़े को याद करता है।
  • – गीत में नींद उड़ जाने और चैन खो जाने की बात की गई है, जो गहरे दर्द और बेचैनी को दर्शाता है।
  • – “बांके बिहारी” का उल्लेख भगवान कृष्ण के रूप में किया गया है, जिनके प्रति गहरा भक्ति भाव व्यक्त होता है।
  • – गीत में प्रेमी की आत्मा पूरी तरह से भगवान कृष्ण को समर्पित है और उनकी मुरली की धुन में पागलपन का वर्णन है।
  • – यादों और प्यार की तीव्रता के कारण प्रेमी की ज़िंदगी में कोई इलाज नहीं है, जो उसकी बेचैनी को और बढ़ाता है।
  • – स्वर विष्णु मिश्रा जी द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो गीत की भावनात्मक गहराई को और बढ़ाता है।

याद आता है मुखड़ा वो तेरा,

दोहा – बिन तेरे श्री बांके बिहारी,
हुआ है ऐसा हाल,
एक एक दिन लगता है मुझको,
जैसे एक एक साल।

याद आता है मुखड़ा वो तेरा,
याद आता हैं मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा।।

तर्ज – खाली दिल नहीं जान वी।



इतना बता दे कैसे भूलूँ मैं तुझको,

एक नज़र में तूने लूट लिया मुझको,
लाख भुलाया फिर भी,
याद किया तुझको,
आँखों आँखों में होता है सवेरा, – २,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा।।



बांकी अदा वाले मेरे बांके बिहारी,

तेरे नाम कर दी मैंने ज़िंदगी ये सारी,
कर गई पागल तेरी मुरली मुरारी,
सारे जग में इलाज नही मेरा, – २,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा।।

यह भी जानें:  जगत में जिसका जगत पिता रखवाला भजन लिरिक्स - Jagat Mein Jiska Jagat Pita Rakhwala Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मेरे पास आजा या तो मुझको बुलाले,

मुझको भी अपना बनाले मुरली वाले,
साँस साँस मेरी है तेरे हवाले,
तेरी यादों ने आके मुझे घेरा, – २,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा।।



याद आता है मुखड़ा वो तेरा,

याद आता हैं मुखड़ा वो तेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा,
नींद उड़ी है उड़ गया चैन मेरा।।

स्वर – विष्णु मिश्रा जी।


https://youtu.be/-XPiy_dW_u4

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like