भजन

ये बाल घुंगराले नैना काले काले भजन लिरिक्स – Ye Baal Ghungraale Naina Kaale Kaale Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में बालों की खूबसूरती और काले नैनों की आकर्षक छवि को दर्शाया गया है।
  • – “नजर सांवरे लग ना जाये कही” यह पंक्ति सुरक्षा और शुभता की भावना को व्यक्त करती है।
  • – प्रेम और भावनाओं की गहराई को खुलकर व्यक्त करने की इच्छा कविता में झलकती है।
  • – प्रेमी की दीवानगी और उसकी चाहत को मस्त पवन और कमाल की हंसी के रूप में वर्णित किया गया है।
  • – कवि अपने प्रेमी को अपनी पलकों में छुपाकर उसे काजल बनाना चाहता है, जो प्रेम की गहराई दर्शाता है।
  • – कविता में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रतीकों जैसे काला टिका और काजल का उपयोग किया गया है।

Thumbnail for ye-baal-ghungrale-naina-kale-kale-lyrics-in-hindi

ये बाल घुंगराले नैना काले काले,
नजर सांवरे लग ना जाये कही,
माथे पर एक काला,
टिका तो लगा ले,
नजर सांवरे लग ना जाये कही।।

तर्ज – ये रेशमी झुल्फे।



बात दिल में जो है,

खुल के मैं बोल दूँ,
चाहे जी तुझको फूलो से,
मैं तोल दू,
काबू मे जज्बात रखूं,
मन में मन की बात रखूं,
नजर सांवरे लग ना जाये कही।।



तुझको टुक टुक निहारे,

दीवाने तेरे,
कुछ नए कुछ है आशिक,
पुराने तेरे,
मस्त पवन सी चाल तेरी,
हसी है बड़ी कमाल तेरी,
नजर सांवरे लग ना जाये कही।।



अपनी पलकों में प्यारे,

छुपा लू तुझे,
जो ना छुटे वो काजल,
बना लूँ तुझे,
मैं जाऊ कुर्बान तेरे,
तुझमे अटके है प्राण मेरे,
नजर सांवरे लग ना जाये कही।।



ये बाल घुंगराले नैना काले काले,

नजर सांवरे लग ना जाये कही,
माथे पर एक काला,
टिका तो लगा ले,
नजर सांवरे लग ना जाये कही।।

यह भी जानें:  तु महारे घर का मालिक स कोनया तन्नै नाराज करूं - Tu Mahare Ghar Ka Malik Sa Konya Tannai Naraz Karun - Hinduism FAQ

Singer : Sandeep Bansal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like