भजन

ये बाबा तो मेरा रखवाला है लिरिक्स – Ye Baba To Mera Rakhwala Hai Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता एक भक्त और उसके बाबा (भगवान) के बीच गहरे प्रेम और विश्वास को दर्शाती है, जो हर कठिनाई में उसका सहारा बनते हैं।
  • – बाबा हमेशा उसके साथ खड़े रहते हैं, उसे संभालते हैं और जीवन की हर मुश्किल में मार्गदर्शन करते हैं।
  • – कविता में दर्द, टूटन और आंसुओं के बीच भी बाबा की ममता और संरक्षण की भावना प्रमुख है।
  • – बाबा की कृपा से जीवन में सुख, आनंद और शांति का अनुभव होता है, जो मन के उपवन को महकाता है।
  • – अंतिम अरदास में भक्त अपनी आत्मा को बाबा के चरणों में समर्पित कर शांति और मुक्ति की कामना करता है।
  • – यह रचना प्रेम, श्रद्धा और भक्ति की भावना से ओतप्रोत है, जो जीवन के हर पल में ईश्वर के साथ जुड़ाव को दर्शाती है।

Thumbnail for ye-baba-to-mera-rakhwala-hai-lyrics

जब मन मेरा घबराए,
कोई राह नज़र ना आये,
ये हाथ पकड़ कर मेरा,
मुझे मंज़िल तक ले जाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला है,
मुझे पल पल संभाला हैं।।

तर्ज – ये बंधन तो प्यार का।



कोई भी पास नहीं था,

तब ये ही साथ खड़ा था
मुझ दीन हीन की खातिर,
दीनो का नाथ लड़ा था,
मेरे सिर पे हाथ फिराया,
मुझे अपने गले लगाया,
मैं हर दम साथ हूँ तेरे,
मुझको एहसास कराया,
यें बाबा तो मेरा रखवाला हैं,
मुझे पल पल संभाला हैं।।



दर्दो को सहते सहते,

कितना मैं टूट गया था,
रो रो कर इन आँखों का,
हर आंसू सूख गया था,
मेरे श्याम ने मुझे निहारा,
दुःख मेट दिया है सारा,
अब इसके भरोसे छोड़ा,
मैंने ये जीवन सारा,
यें बाबा तो मेरा रखवाला हैं,
मुझे पल पल संभाला हैं।।

यह भी जानें:  भजन: आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा - Mata Bhajan: Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara - Bhajan: Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara - Hinduism FAQ


मेरे मन के उपवन का,

मेरा श्याम बना है माली,
इनकी शीतल छाया में,
महकी हैं डाली डाली,
‘आनंद’ का फूल खिलाया,
जीवन मधुबन है बनाया,
अपनी किरपा का अमृत,
मुझ पर है खूब लुटाया,
यें बाबा तो मेरा रखवाला हैं,
मुझे पल पल संभाला हैं।।



अंतिम अरदास यही है,

मेरे श्याम का ही हो जाऊं,
गोदी में श्याम प्रभु की,
मैं सर रख कर सो जाऊं,
मुझे देख श्याम मुस्काये,
मेरी रूह चैन तब पाए,
फिर ‘तरूण’ श्याम मस्ती में,
लेकर इकतारा गाये,
यें बाबा तो मेरा रखवाला हैं,
मुझे पल पल संभाला हैं।।



जब मन मेरा घबराए,

कोई राह नज़र न आये,
ये हाथ पकड़ कर मेरा,
मुझे मंज़िल तक ले जाये,
ये बाबा तो मेरा रखवाला हैं,
मुझे पल पल संभाला हैं।।

स्वर – रजनी जी राजस्थानी।
प्रेषक – शेखर चौधरी।
9754032472


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like