भजन

ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान श्री कृष्ण भजन लिरिक्स – Ye Dil Tujhpe Hua Qurban Shri Krishna Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में प्रेमी अपने दिल की पूरी कुर्बानी अपने प्रेमी के लिए व्यक्त करता है।
  • – प्रेमी की तस्वीर देखकर उसका चैन खो जाता है और वह पूरी तरह से प्रेम में डूब जाता है।
  • – कठिनाइयों के बावजूद वह अपने प्रेमी के साथ रहने और दर्द छुपाने का संकल्प करता है।
  • – प्रेमी बिना अपने प्रिय के जीवन की कल्पना नहीं कर सकता और उसकी दीदार की तीव्र इच्छा रखता है।
  • – यह गीत प्रेम की गहराई, समर्पण और तड़प को भावपूर्ण तरीके से दर्शाता है।

Thumbnail for ye-dil-tujhpe-hua-kurban-lyrics

ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान,
तू माने या ना मान,
तू माने या ना मान,
ये दिल तुझपें हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान।।



तेरी तस्वीर क्या देख ली,

चैन मेरा कहाँ खो गया,
छोड़ दिया है सारा जहाँ,
एक तेरा ही मैं हो गया,
मैंने तुझको लिया पहचान,
मैंने तुझको लिया पहचान,
ये दिल तुझपें हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान।।



अब तो तेरा ही बनके रहूं,

चाहे जितनी भी मुश्किल सहुँ,
दर्द को ना किसी से कहूं,
अब तो तेरा ही दामन गहुँ,
अब तो तू ही है मेरी जान,
अब तो तू ही है मेरी जान,
ये दिल तुझपें हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान।।



दिल तड़पता है तेरे लिए,

बिन तेरे हम बहुत दिन जिए,
जाम अश्को के भर भर पिए,
कोई अच्छे करम ना किये,
ये दीवाना हुआ रसखान,
ये दीवाना हुआ रसखान,
ये दिल तुझपें हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान।।



तेरे दीदार की है तलब,

ना ये दुनिया मुझे चाहिए,
अब तो दीदार दे प्यारे,
अब ज्यादा ना तडपाइये,
ये पागल हुआ हैरान,
ये पागल हुआ हैरान,
ये दिल तुझपें हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान।।

यह भी जानें:  वीरो में वीर है बजरंगी भजन लिरिक्स - Veero Mein Veer Hai Bajrangi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान,

ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान,
तू माने या ना मान,
तू माने या ना मान,
ये दिल तुझपें हुआ कुर्बान,
ये दिल तुझपे हुआ कुर्बान।।

Singer : Chitra Vichitra Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like