भजन

ये मेरा श्याम ही खाटू बुला रहा है मुझे लिरिक्स – Ye Mera Shyam Hi Khatu Bula Raha Hai Mujhe Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता “श्याम” और “खाटू” के प्रति गहरे भावनात्मक समर्पण को दर्शाती है, जहाँ खाटू एक आध्यात्मिक और सांत्वनादायक स्थल के रूप में प्रस्तुत है।
  • – कवि ने जीवन की कठिनाइयों और अकेलेपन का उल्लेख करते हुए खाटू के माध्यम से शांति और सहारा पाने की बात कही है।
  • – कविता में श्याम (भगवान कृष्ण) की उपस्थिति और उनकी माया से मिलने वाली खुशी और राहत का वर्णन है।
  • – खाटू के द्वार को एक आश्रय और पहचान दिलाने वाला स्थान बताया गया है, जहाँ कवि को गमों से मुक्ति मिलती है।
  • – यह रचना विश्वास, भक्ति और आध्यात्मिक शरण की भावना को उजागर करती है, जो जीवन की परेशानियों में सहारा बनती है।

Thumbnail for ye-mera-shyam-hi-khatu-bula-raha-hai-mujhe-lyrics

ये मेरा श्याम ही,
खाटू बुला रहा है मुझे।

दोहा – दर दर घूमे है इतने,
सहारा नहीं मिला,
दुनिया में खो गए तो,
किनारा नहीं मिला,
हम उनका साथ छोड़कर,
खाटू आ गए,
जिनकी तरफ से कोई,
इशारा नहीं मिला।



ये मेरा श्याम ही,

खाटू बुला रहा है मुझे,
गमों को छीन के मेरे,
हंसा रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे।।



तेरी तलाश में दर-दर की,

ठोकरें खाई,
यह तेरा द्वार यह तोरण द्वार,
यह तेरा द्वार कसम से,
भा गया है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे।।



सहारा तूने दिया मुझको,

यह करम तेरा,
वह तू ही है जो,
पहचान दिला रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे।।



अकेला छोड़ गया मुझको,

हर मेरा अपना,
यही हो गम यही वह गम,
यही वह गम हे जो दिन रात,
सता रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे।।

यह भी जानें:  जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली भजन लिरिक्स - Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ये मेरा श्याम हीं,

खाटू बुला रहा है मुझे,
गमों को छीन के मेरे,
हंसा रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे।।

Singer – Vishal choudhary
Upload – Rahul choudhary
9340607416


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like