- – इस गीत में “शीश दानी” से प्रेम करने वाले व्यक्ति के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद व्यक्त किए गए हैं।
- – ऐसे व्यक्ति का जीवन सुखमय, दुखों से मुक्त और लक्ष्यों में सफल होता है।
- – जो “सांवरे” (श्री श्याम) का दर्शन करता है, वह भाग्यशाली और नसीब वाला माना गया है।
- – “शीश दानी” से प्रेम करने वाले को तूफानों और मुश्किलों का भय नहीं होता, उनका जीवन सुरक्षित रहता है।
- – ऐसे भक्त का स्थान बादशाहों से भी ऊँचा होता है और वे श्री श्याम के सच्चे सेवक बन जाते हैं।
- – गीत में श्री श्याम के प्रति भक्ति और प्रेम की महत्ता को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

ज़माने में उसकी,
जय जय कार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
तर्ज – रब करे तुझको भी।
सुखमय बीते उसका जीवन,
दुखड़े उसके दूर हो,
लक्ष्य उसपे मेहरबां हो,
भंडारे भरपूर हो,
सुखी संपन्न उसका,
परिवार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
वो बड़ा ही भाग्यवान है,
उसकी हस्ती आला है,
वो मुकद्दर का धनि है,
वो नसीबों वाला है,
जिसे सांवरे का,
दीदार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
मौजों से खतरा है उसको,
और ना तूफानों का डर,
लिख दिया है नाम जिसने,
सांवरे का नाव पर,
बेडा उसका तूफां से,
पार हो जाए,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
बादशाहों से भी ऊँचा,
हो जाए उसका मुकाम,
सांवरे श्री श्याम का,
भक्तो जी बन जाए गुलाम,
जो भी सांवरे का,
सेवादार हो जाए,
Bhajan Diary Lyrics,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
ज़माने में उसकी,
जय जय कार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये,
जिसे शीश दानी से,
प्यार हो जाये।।
Singer – Avinash Karn
