भजन

भजन: – Bhajan: ऐसा तेरा बल है बजरंग, कोई जान ना पाया है – Bhajan: Aisa Tera Bal Hai Bajrang Koi Jaan Na Paya Hai – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – बजरंग बली की अपार शक्ति और अद्भुत क्षमता का वर्णन किया गया है, जो असंभव कार्य भी पल में कर सकते हैं।
  • – सालासर के महल और मेहंदीपुर के अखाड़े में उनकी महिमा का उल्लेख है, जहाँ उन्होंने भूत-प्रेत और दुष्टों को हराया।
  • – त्रेता युग से लेकर कलयुग तक बजरंग बली जैसे वीर नहीं हुए, जो दुष्टों के काल हो और संत जनों के हितकारी हों।
  • – बजरंग बली रामचंद्र और सीता के प्रिय भक्त हैं और राम से मिलने का माध्यम भी हैं।
  • – भक्तों को विश्वास है कि बजरंग बली की कृपा से वे एक दिन राम से मिलेंगे।
  • – यह गीत बजरंग बली की अजेय शक्ति और भक्तों के प्रति उनकी करुणा का उत्सव मनाता है।

Thumbnail for bhajan-aisa-tera-bal-hai-bajrang-koi-jaan-na-paya-hai-lyrics

भजन के बोल

ऐसा तेरा बल है बजरंग,
कोई जान ना पाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है ॥
सालासर में महल तुम्हारा,
मेहंदीपुर में अखाडा है,
भुत प्रेत दुष्टों दानव को,
तुमने पल में पछाड़ा है,
त्रेता से कलयुग तक तुमसा,
त्रेता से कलयुग तक तुमसा,
वीर नहीं हो पाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है ॥
संत जनो के हो हितकारी,
और दुष्टों के काल हो तुम,
रामचन्द्र के भक्त सिया के,
सबसे प्यारे लाल हो तुम,
राम से मिलने का माध्यम,
राम से मिलने का माध्यम,
कलयुग में तुम्हे बताया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है ॥
ऐसा कौन सा काम है जो,
बजरंगी ना कर पाओगे,
हमको है विश्वास की एक दिन,
राम से हमको मिलाओगे,
ये आशा लेकर के ‘सूरज’,
ये आशा लेकर के ‘सूरज’,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है ॥
ऐसा तेरा बल है बजरंग,
कोई जान ना पाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है ॥

यह भी जानें:  कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ है तेरे भजन लिरिक्स - Kar Shyam Pe Bharosa Har Pal Hai Saath Hai Tere Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like