भजन

भजन: – Bhajan: भाव सुमन लेकर मैं बैठा, गौरी सुत स्वीकार करो – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह भजन भगवान गणेश की स्तुति में लिखा गया है, जिसमें उन्हें गौरी के पुत्र के रूप में स्वीकार करने का निवेदन किया गया है।
  • – भजन में गणेश को विद्या, बुद्धि और दया का सागर बताया गया है, जो भक्तों के दुख हराते हैं।
  • – गणेश को विघ्नहर्ता, मोदकप्रिय और त्राता के रूप में वर्णित किया गया है, जो सभी बाधाओं को दूर करते हैं।
  • – भक्ति भाव से भरे इस भजन में गणेश से जीवन की कठिनाइयों और दुखों से मुक्ति की प्रार्थना की गई है।
  • – भजन में गणेश की महिमा का गुणगान करते हुए उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना की गई है।

Thumbnail for bhajan-bhav-suman-lekar-main-baitha-gauri-sut-swikar-karo-lyrics

भजन के बोल

भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
आकर सिर पर हाथ धरो,
भाव सुमन लेकर मै बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो ॥
विद्यावारिधि बुद्धिविधाता,
आप दया के सागर हो,
भक्तों के दुःख हरने वाले,
ना तुमसे करुणाकर हो,
रिद्धि सिद्धि के देने वाले,
हम पर भी उपकार करो,
भाव सुमन लेकर मै बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो ॥
लम्बोदर गजवदन विनायक,
विघ्न हरण कर लो सारे,
मोदक प्रिय मुदमंगल त्राता,
दुःख दारिद्र हरने वाले,
लाज तुम्हारे हाथ गजानन,
भव से बेड़ा पार करो,
भाव सुमन लेकर मै बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो ॥
‘आलूसिंह’ तेरी महिमा का,
पार नहीं कोई पाया,
त्रास हरो सांवल की सारी,
द्वार आपके ये आया,
दास तुम्हारे श्री चरणों का,
हम सबके भंडार भरो,
भाव सुमन लेकर मै बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो ॥
भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
हे गणनायक शुभ वरदायक,
आकर सिर पर हाथ धरो,
भाव सुमन लेकर मै बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो ॥

यह भी जानें:  तू मेरे साथ है डर की क्या बात है भजन लिरिक्स - Tu Mere Saath Hai Dar Ki Kya Baat Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like