भजन

चीर दिया सीना सियाराम नजर आए भजन लिरिक्स – Cheer Diya Seena Siyaram Nazar Aaye Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान हनुमान की भक्ति और उनके अद्भुत कार्यों का वर्णन करता है।
  • – हनुमान जी की मित्रता सुग्रीव के साथ और उनकी वीरता का उल्लेख किया गया है।
  • – लक्ष्मण को शक्ति देने और लंका से सीता माता को बचाने के प्रसंग को दर्शाया गया है।
  • – माता सीता के सिंदूर से हनुमान की भक्ति और समर्पण की भावना व्यक्त की गई है।
  • – गीत में बार-बार हनुमान जी की भक्ति और सियाराम के प्रति उनकी निष्ठा को उजागर किया गया है।
  • – गायक मनोहर जी राव द्वारा प्रस्तुत यह गीत भक्ति रस से ओतप्रोत है और हिमांशु चावड़ा द्वारा प्रेषित है।

भक्ति के रंग में रंगे,
हनुमान नज़र आये,
चीर दिया सीना,
सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंग मे रंगे,
हनुमान नज़र आये।।

तर्ज – आये हो मेरी जिंदगी में।



सुग्रीव के संग वन में,

हनुमान जी मिले थे,
मित्रता के फूल मन मे,
यही से ही खिले थे,
बने पक्के यार दोनों,
दुनिया मे अमर पाए,
चिर दिया सीना,
सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंग मे रंगे,
हनुमान नज़र आये।।



लक्ष्मण को लगी शक्ति,

श्री राम जी घबराए,
और जा वेद सुषेण को,
लंका से उठा लाए,
वो पहाड़ उठा लाये,
महावीर यूँ कहलाये,
चिर दिया सीना,
सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंग मे रंगे,
हनुमान नज़र आये।।



एक दिन माता सीता,

श्रृंगार कर रही थी,
मांग में वो अपने,
सिंदूर भर रही थी,
ये देख कर के हनुमत,
सिंदूर में नहाए,
चिर दिया सीना,
सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंग मे रंगे,
हनुमान नज़र आये।।

यह भी जानें:  सालासर के बालाजी तेरा दर्शन करके जाएंगे भजन लिरिक्स - Salasar Ke Balaji Tera Darshan Karke Jayenge Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


भक्ति के रंग में रंगे,

हनुमान नज़र आये,
चीर दिया सीना,
सियाराम नजर आए,
भक्ति के रंग मे रंगे,
हनुमान नज़र आये।।

गायक – मनोहर जी राव।
प्रेषक – हिमांशु चावड़ा।


https://youtu.be/VmUXydX9-JE

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like