भजन

फरियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम सांवरे भजन लिरिक्स – Fariyaad Tumse Meri Mere Shyam Saavre Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत “फरियाद तुमसे मेरी, मेरे श्याम सांवरे” प्रेम, भक्ति और समर्पण की भावना को दर्शाता है।
  • – गीत में प्रेमी अपने प्रिय श्याम सांवरे से सेवा में रहने और हमेशा उनके साथ रहने की प्रार्थना करता है।
  • – गीत में जीवन के सुख-दुख में साथ निभाने, अपनाने और सहारा देने की बात कही गई है।
  • – यह गीत परिवार, पहचान, सम्मान और प्यार के महत्व को भी उजागर करता है।
  • – गायक नरेश पंवार द्वारा प्रस्तुत यह गीत रोशन स्वामी “तुलसी” द्वारा लिखा गया है।
  • – गीत में श्याम सांवरे के प्रति गहरी श्रद्धा और विश्वास व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for fariyad-tumse-meri-mere-shyam-sanware-lyrics

फरियाद तुमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे,
छूटे ना तेरी चौखट,
मेरे श्याम सांवरे,
जग छुटे चाहे सारा,
मेरे श्याम सांवरे।।

तर्ज – फरियाद क्या करे हम।



खुशिया है मेरी तुमसे,

चाहत है मेरी तुमसे,
इज्जत है मेरी तुमसे,
सुनले मेरे सांवरे,
रिश्ता है जोड़ा तुमसे,
जोड़ी है प्रीत तुमसे,
दुनिया है मेरी तुमसे,
सुनले मेरे सांवरे,
साथ तेरा है मिला,
प्यार तेरा है मिला,
किरपा तेरी हो सांवरे,
फरियाद तूमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे।।



रोते हसाया तुमने,

गिरते उठाया तुमने,
मुझको अपनाया तुमने,
सुनले मेरे सांवरे,
थामा दुखो से तुमने,
चलना सिखाया तुमने,
अपना बनाया तुमने,
सुनले मेरे सांवरे,
मैं हो तेरी शरण,
तेरा मुझ पे करम,
किरपा तेरी हो सांवरे,
फरियाद तूमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे।।



तेरे सहारे चलता,

मेरा परिवार पलता,
मेरी चिंता तू करता,
सुनले मेरे सांवरे,
मेरी पहचान तुमसे,
मेरा ये नाम तुमसे,
शोहरत और मान तुमसे,
सुनले मेरे सांवरे,
है ‘रोशन’ भी शरण,
रहे तेरा यूँ करम,
किरपा तेरी हो सांवरे,
फरियाद तूमसे मेरी,
मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे।।

यह भी जानें:  सच्चे मन से पूर्वजो पे श्रद्धा दिखाइये भजन लिरिक्स - Sachche Man Se Poorvjo Pe Shraddha Dikhaiye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


फरियाद तुमसे मेरी,

मेरे श्याम सांवरे,
रहूँ सेवा में तेरी,
दिन रात सांवरे,
छूटे ना तेरी चौखट,
मेरे श्याम सांवरे,
जग छुटे चाहे सारा,
मेरे श्याम सांवरे।।

– गायक –
नरेश पंवार।

– प्रेषक & लेखक –
रोशन स्वामी “तुलसी”
संपर्क – 9887339360


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like