भजन

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया भजन लिरिक्स – Kanhaiya Kisko Kahega Tu Maiya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ और मातृत्व के प्रेम और ममता की भावना को दर्शाता है।
  • – कन्हैया (कृष्ण) किसे माँ कहेगा, यह प्रश्न माँ के जन्म देने और पालने के बीच के रिश्ते को समझने की कोशिश करता है।
  • – देवकी ने जन्म दिया, जबकि यशोदा ने कृष्ण को पाला और उनका पालन-पोषण किया।
  • – ममता और प्यार का संबंध जन्म से नहीं, बल्कि स्नेह और देखभाल से होता है।
  • – गीत में यह संदेश है कि जो भी माँ का प्यार देता है, वही असली माँ होती है।
  • – जन्म और पालन दोनों ही महत्वपूर्ण हैं, लेकिन माँ का प्यार और ममता सबसे बड़ा है।

Thumbnail for kanhaiya-kisko-kahega-tu-maiya-hindi-lyrics

कन्हैया किसको कहेगा तू मैया,
जिसने तुझको जनम दिया की,
जिसने तुझको पाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया।।



मानी मानताए और देवी देव पूजे,

पीर सही देवकी ने,
दूध में नहलाने का गोद में खिलाने का,
सुख पाया जशोदा जी ने,
एक ने तुझको जीवन दिया रे,
एक ने जीवन संभाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया।।



मरने के डर से भेज दिया घर से,

देवकी ने रे गोकुल में
बिना दिए जनम यशोदा बनी माता,
तुझको छुपाया आँचल मे,
एक ने तन को रूप दिया रे,
एक ने मन को ढाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया।।



जन्म दिया हो चाहे पाला हो किसी ने,

भेद ये ममता ना जाने,
कोई भी हो जिसने दिया हो प्यार माँ का,
मन तो माँ उसी को माने,
एक ने तुझको दी है आँखे,
एक ने दिया उजाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया।।



कन्हैया किसको कहेगा तू मैया,

जिसने तुझको जनम दिया की,
जिसने तुझको पाला,
कन्हैया किसको कहेगा तू मैया।।

यह भी जानें:  अंतिम क्षणों में कान्हा राधा के साथ आना भजन लिरिक्स - Antim Kshanon Mein Kanha Radha Ke Saath Aana Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like