मुख्य बिंदु
- – भक्तों के घर आकर उनका श्रृंगार और सेवा करते रहो, जिससे उनकी भक्ति और बढ़े।
- – प्रभु के दर्शन से भक्तों का हृदय प्रसन्न होता है और उनका जीवन खुशहाल बनता है।
- – प्रेम और भक्ति से प्रभु ने अपने भक्तों के साथ गहरा संबंध स्थापित किया है।
- – भक्तों की भक्ति और सम्मान में प्रभु का होना उनकी जीवन की सार्थकता है।
- – भक्तों की मिन्नतों और दया को समझकर प्रभु उन्हें दर्शन देकर आशीर्वाद देते रहें।

भजन के बोल
भगतो के घर भी सँवारे आते रहा करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो,
भगतो के घर भी सँवारे आते रहा करो ॥
कुछ न घटेगा आप का आ कर तो देख ले,
पलके बिछाई हमने तेरे लिए,
खाली पड़ा है दिल मेरा इस में आके रहो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
कहते है प्रेम से प्रभु छिलके भी खा गये,
तंदुल सुदामा यार के गिरधर को भा गये,
बिलनी के जुठे बेर प्रभु खाते रहा करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
भगतो की शान आप हो भगतो को मान हो,
भगतो की जिंदगी तुम्ही तन मन प्राण हो,
तेरे नाम की हमे प्रभु मस्ती दियां करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
BhaktiBharat Lyrics
माना तुम्हारे चाहने वाले अनेक है,
उन पगलो की बीड में बिनु भी एक है,
तेरी दया का पात्र हु मुझपर दया करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
