भजन

कृष्ण भजन: भगतो के घर भी सँवारे आते रहा करो – Krishna Bhajan: – Bhajan: Bhagto Ke Ghar Bhi Sanvare Aate Raha Karo – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – भक्तों के घर आकर उनका श्रृंगार और सेवा करते रहो, जिससे उनकी भक्ति और बढ़े।
  • – प्रभु के दर्शन से भक्तों का हृदय प्रसन्न होता है और उनका जीवन खुशहाल बनता है।
  • – प्रेम और भक्ति से प्रभु ने अपने भक्तों के साथ गहरा संबंध स्थापित किया है।
  • – भक्तों की भक्ति और सम्मान में प्रभु का होना उनकी जीवन की सार्थकता है।
  • – भक्तों की मिन्नतों और दया को समझकर प्रभु उन्हें दर्शन देकर आशीर्वाद देते रहें।

Thumbnail for krishna-bhajan-bhagto-ke-ghar-bhi-sanware-aate-raha-karo-lyrics

भजन के बोल

भगतो के घर भी सँवारे आते रहा करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो,
भगतो के घर भी सँवारे आते रहा करो ॥
कुछ न घटेगा आप का आ कर तो देख ले,
पलके बिछाई हमने तेरे लिए,
खाली पड़ा है दिल मेरा इस में आके रहो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
कहते है प्रेम से प्रभु छिलके भी खा गये,
तंदुल सुदामा यार के गिरधर को भा गये,
बिलनी के जुठे बेर प्रभु खाते रहा करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
भगतो की शान आप हो भगतो को मान हो,
भगतो की जिंदगी तुम्ही तन मन प्राण हो,
तेरे नाम की हमे प्रभु मस्ती दियां करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥
BhaktiBharat Lyrics
माना तुम्हारे चाहने वाले अनेक है,
उन पगलो की बीड में बिनु भी एक है,
तेरी दया का पात्र हु मुझपर दया करो,
दर्शन के नैन वनवारे दर्शन दिया करो ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  तेरे प्रभु जानते है बात घट घट की बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी - Tere Prabhu Jaante Hai Baat Ghat Ghat Ki Bajaye Ja Tu Pyare Hanuman Chutki - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like