भजन

लाया हूँ श्रद्धा के दाता दो सुमन तेरे लिए लिरिक्स – Laya Hoon Shraddha Ke Data Do Suman Tere Liye Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्रद्धा और भक्ति की भावना को व्यक्त करता है, जिसमें भक्त अपने प्रभु के लिए दो सुमन (फूल) और वन्दना लेकर आता है।
  • – गीत में भक्त अपनी दीनता और दया की प्रार्थना करता है, प्रभु से ज्ञान, मार्गदर्शन और करुणा की कामना करता है।
  • – विपत्तियों और दुखों के समय में भी भक्त प्रभु की शरण में जाकर शांति और राहत की उम्मीद करता है।
  • – यह गीत भक्ति के सरल और सच्चे भाव को दर्शाता है, जिसमें भौतिक वस्तुओं की बजाय भावना और श्रद्धा को महत्व दिया गया है।
  • – गायक विकास रघुवंशी जी द्वारा प्रस्तुत यह भजन श्रद्धा और समर्पण की भावना को प्रेरित करता है।

Thumbnail for laya-hu-shradha-ke-data-do-suman-tere-liye-lyrics

लाया हूँ श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए,
वन्दना तेरे लिए है,
और नमन तेरे लिए,
लाया हूं श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए।।

तर्ज – हर करम अपना करेंगे।



दास हूँ तेरा कन्हैेया,

कुछ दया कर दीजिए,
मैने फैलाई है झौली,
दे के वर भर दीजिए,
मांगता हूँ ये करूं मैं,
गुण कथन तेरे लिए,
लाया हूं श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए।।



शीश दानी हो प्रभु तुम,

काम मेरे आइये,
ज्ञान का देकर ऊजाला,
रास्ता दिखलाइये,
है नहीं मुशिकल हे दाता,
इक किरन तेरे लिए,
लाया हूं श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए।।



उड गये सुख साज सारे,

एक आंधी वो चली,
आ चुभी सीने मेरे,
घोर विपदा की शली,
चैन मिल जाये करूं मैं,
यूं रूदन तेरे लिए,
लाया हूं श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए।।



है नहीं मिष्ठान मेवा,

ना ही धन लाया हूँ मैं,
भावना के टूक सुखे,
लेके बस आया हूँ मैं,
अब ‘गजेसिहं’ भेट में दे,
क्या रतन तेरे लिए,
लाया हूं श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए।।

यह भी जानें:  माखन खा गयो माखनचोर: भजन (Makhan Kha Gayo Makhan Chor)


लाया हूँ श्रद्धा के दाता,

दो सुमन तेरे लिए,
वन्दना तेरे लिए है,
और नमन तेरे लिए,
लाया हूं श्रद्धा के दाता,
दो सुमन तेरे लिए।।

गायक – विकास रघुवंशी जी।
9910764854


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like