भजन

मेरा आधार लखदातार भजन लिरिक्स – Mera Aadhar Lakhdataar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता आत्मविश्वास और आस्था की भावना को दर्शाती है, जहाँ कवि अपने आधार को “लखदातार” मानता है।
  • – कवि को दुनिया की परवाह नहीं है, क्योंकि उसका आधार और सहारा उसके अंदर और उसके विश्वास में है।
  • – कविता में जीवन की कठिनाइयों और ठोकरों के बावजूद खुद से जुड़ने और आत्म-स्वीकृति की बात की गई है।
  • – कवि का मानना है कि जब “सांवरा” (संभवत: भगवान या प्रियतम) साथ होता है, तो कोई भी मुसीबत उसे हरा नहीं सकती।
  • – यह रचना जीवन में आशा, प्रेम और आत्म-शक्ति की महत्ता को उजागर करती है।
  • – कवि आदित्य गोयल ‘आदि’ ने इस गीत को लिखा और गाया है, जो सकारात्मकता और आत्म-विश्वास का संदेश देता है।

Thumbnail for mera-aadhar-lakhdatar-bhajan-lyrics

ये दुनिया वाले क्या जाने,
मेरा आधार लखदातार,
नहीं मुझको कोई दरकार,
मेरां आधार लखदातार,
ये दुनिया वाले क्या जाने।।

तर्ज – निगाहें फेर क्यों बैठे।



नहीं आशा मुझे जग से,

नहीं कोई सिफारिश है,
तुम आ जाओ मेरे दिल में,
बस इतनी सी गुज़ारिश है,
बस इतनी सी गुज़ारिश है,
समझ जायेगी दुनिया भी,
मेरां आधार लखदातार,
ये दुनिया वाले क्या जाने।।



आभारी हूँ मैं उनका भी,

जिन्होंने मारी थी ठोकर,
मिला हूँ आज मैं खुद से,
जगत की भीड़ में खोकर,
जगत की भीड़ में खोकर,
कहूं अब तान कर सीना,
मेरां आधार लखदातार,
ये दुनिया वाले क्या जाने।।



नहीं चिंता ना कोई डर,

सांवरा साथ जब मेरे,
मुसीबत आ नहीं सकती,
है इनका हाथ सिर मेरे,
है इनका हाथ सिर मेरे,
गाये अब झूमकर ‘आदि’,
मेरां आधार लखदातार,
ये दुनिया वाले क्या जाने।।

यह भी जानें:  मेरे भोले त्रिनेत्र वाले मेरे भोले त्रिशूल वाले लिरिक्स - Mere Bhole Trinetra Wale Mere Bhole Trishul Wale Lyrics - Hinduism FAQ


ये दुनिया वाले क्या जाने,

मेरा आधार लखदातार,
नहीं मुझको कोई दरकार,
मेरां आधार लखदातार,
ये दुनिया वाले क्या जाने।।

Singer & Writer – Aditya Goyal ‘Adi’


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like