भजन

मेरी बांके बिहारी से यारी हो गई भजन लिरिक्स – Meri Banke Bihari Se Yaari Ho Gayi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता भगवान कृष्ण के प्रति गहरे प्रेम और भक्ति को दर्शाती है, जहाँ भक्त ने जीवन में उनके साथ की प्राप्ति को सबसे बड़ा सुख माना है।
  • – कवि ने अपने जीवन की सारी चिंताएँ और डर छोड़कर कृष्ण के हाथ थामने का अनुभव साझा किया है, जिससे उसे शांति और सुरक्षा मिली है।
  • – दुनिया की स्वार्थी और उलझी हुई परिस्थितियों के बीच, कृष्ण के साथ संबंध ने जीवन को सरल और सार्थक बना दिया है।
  • – कृष्ण भक्तों के लिए हमेशा सहायक और संकटमोचक हैं, जो हर मुश्किल में उनका साथ देते हैं।
  • – कवि की प्रार्थनाएँ कृष्ण से जुड़ी हैं, जो उसके जीवन को खुशहाल और सफल बनाने की कामना करती हैं।
  • – पूरे गीत में कृष्ण को ‘बांके बिहारी’ और ‘माखन चुरैया’ के रूप में प्यार से संबोधित किया गया है, जो उनकी लीलाओं और रूपों की मधुरता को दर्शाता है।

Thumbnail for meri-banke-bihari-se-yaari-ho-gayi-lyrics

साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,
हमसफर साँवरा मुझको ऐसा मिला,
हम दीवानो की रूह जग से न्यारी हो गई,
मेरी बांके बिहारी से यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।।



अब ना डर ना फिकर की ना कोई बात हैं,

जब से ठाकुर ने पकड़ा मेरा हाथ हैं,
मेरी सांसो की पूंजी तुम्हारी हो गई,
मेरी बाँके बिहारी से यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।।



खुदगर्ज सारी दुनिया में उलझा रहा,

अपने रिश्ते की डोरो सुलझा रहा,
बिन तेरे श्याम कैसी लाचारी हो गई,
मेरी बाँके बिहारी से यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।।

यह भी जानें:  शिव भजन: भोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते है - Shiv Bhajan Bhole Teri Kripa Se Yug Aate Yug Jate Hain - Bhajan: Shiv Bhajan: Bhole Teri Kripa Se Yug Aate Yug Jate Hain - Hinduism FAQ


प्रभु सब जानते हैं दिलो की बात,

श्याम मुश्किल में देते हैं सबका साथ,
गुफ्तगू श्याम भक्तो से प्यारी हो गई,
मेरी बाँके बिहारी से यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।।



कृष्ण करना करम जीना खुशहाल हो,

मेरी सांसो में तू और तेरा ख्याल हो,
अर्जियाँ ‘सागर’ मंजूर सारी हो गई,
मेरी बाँके बिहारी से यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।।



साथ छोड़ा जहा ने तो क्या हैं गिला,

हमसफर साँवरा मुझको ऐसा मिला,
हम दीवानो की रूह जग से न्यारी हो गई,
मेरी बांके बिहारी से यारी हो गई,
मेरी माखन चुरैया से यारी हो गई।।

Singer – Vishnu Sagar


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like