भजन

राधे मान जा खिला दे दही माखन भजन लिरिक्स – Radhe Maan Ja Khila De Dahi Makhan Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में राधे और कान्हा के बीच प्रेम और माखन खाने को लेकर मस्ती भरे संवाद प्रस्तुत किए गए हैं।
  • – राधे कान्हा से दही माखन खिलाने की विनती करती है और उसे परेशान न करने को कहती है।
  • – कान्हा माखन न मिलने पर शरारती अंदाज में राधे को सताने की बात करता है।
  • – गीत में वंशी (बांसुरी) की मधुर धुन और माखन का महत्व भी दर्शाया गया है।
  • – सचिन निगम द्वारा प्रस्तुत यह गीत प्रेम और हंसी-मजाक से भरपूर है, जो पारंपरिक भावनाओं को जीवंत करता है।

Thumbnail for radhe-maan-ja-khila-de-dahi-makhan-lyrics

राधे मान जा,
खिला दे दही माखन,
सता ना ओ राधें मान जा,
ना ना कान्हा आज ना,
सुनाई नही बंसी,
ना ना कान्हा आज ना।।



अब तो ना कान्हा माखन,

ऐसे खिलाऊंगी,
वंशी सुनाओ या तो,
दाम लगाऊंगी,
ओ मेरी प्यारी लल्ली,
लेके मटकी चली,
राधें मान जा,
खिला दे दही माखन,
सता ना राधें मान जा।।



हमको ना दोगी माखन,

छीन मैं खाऊंगा,
रास्ते मे आते जाते,
तुमको सताउंगा,
फिर बुलाना सखी,
किसी की अब न चली,
राधें मान जा,
खिला दे दही माखन,
सता ना राधें मान जा।।



जिद अब करो न लल्ला,

माँ से कहूंगी,
जो मेरे मन को भाती,
वंशी सुनूंगी,
रोकूंगा न गली,
ओ वृषभानु लली,
राधें मान जा,
खिला दे दही माखन,
सता ना राधें मान जा।।



जब भी कहोगी राधे,

वंशी सुनाऊंगा,
थोड़ा सा माखन देना,
घर को मैं जाऊंगा,
सचिन ने भी कही,
ओ मेरी राधे लल्ली,
जरा सा मान जा,
खिला दे दही माखन,
सता ना राधें मान जा।।

यह भी जानें:  मेरे खटक लाग गई तेरी बाबा अर्जी सुन ले मेरी - Mere Khatak Lag Gayi Teri Baba Arzi Sun Le Meri - Hinduism FAQ


राधे मान जा,

खिला दे दही माखन,
सता ना ओ राधें मान जा,
ना ना कान्हा आज ना,
सुनाई नही बंसी,
ना ना कान्हा आज ना।।

गायक / प्रेषक – सचिन निगम।
8756825076


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like