भजन

श्याम सुन्दर के जो है पुजारी प्रीत उनसे लगाए हुए है भजन लिरिक्स – Shyam Sundar Ke Jo Hai Pujari Preet Unse Lagaye Hue Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत श्याम सुंदर के भक्तों की भक्ति और प्रेम को दर्शाता है, जो अपने मन में श्याम सुंदर को बसाए हुए हैं।
  • – भक्तों ने संसार के झूठे बंधनों को तोड़कर श्याम सुंदर के प्रति सच्चा प्रेम स्थापित किया है।
  • – गीत में मीरा, द्रौपदी, और सुर जैसे पात्रों का उल्लेख है, जिन्होंने अपने भेद और संघर्षों के बावजूद श्याम सुंदर की भक्ति की।
  • – श्याम सुंदर के प्रति दीवानगी और भक्ति को जन्मों का फेरा बताया गया है, जो जीवन भर बना रहता है।
  • – भक्तों का मन श्याम सुंदर के प्रति पूर्ण समर्पण और प्रेम से भरा हुआ है, जो उनके जीवन का आधार है।

श्याम सुन्दर के जो है पुजारी,
प्रीत उनसे लगाए हुए है,
प्रीत उनसे लगाई हुए है,
तोड़ कर झूठे बंधन जगत के,
तोड़ कर झूठे बंधन जगत के,
प्रीत उनसे लगाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी,
उनको मन में बसाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी।।



प्रेम से विष को भी पी लिया था,

भेद मीरा ने जब पा लिया था,
भेद मीरा ने जब पा लिया था,
विष के प्याले में भी श्याम सुंदर,
विष के प्याले में मुरली मनोहर,
अपना आसन लगाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो हैं पुजारी,
उनको मन में बसाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी।।



द्रोपदी ने कहा कौरवों से,

चिर मेरा ये बढ़ता रहेगा,
चिर मेरा ये बढ़ता रहेगा,
मेरे आँचल के धागों में आकर,
श्याम सुंदर समाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो हैं पुजारी,
उनको मन में बसाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी।।

यह भी जानें:  हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं आया हूं इस बार भजन - Hanuman Tumhare Dware Par Main Aaya Hoon Is Baar Bhajan - Hinduism FAQ


सुर बोला सुनो साफ कह दूँ,

मन की आँखो से तुमको मैं देखूं,
मन की आँखो से तुमको मैं देखूं,
इसलिए नयन गोपाल मैने,
भेट तुमको चढ़ाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो हैं पुजारी,
उनको मन में बसाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी।।



सदियो से तेरा हूँ दीवाना,

ये जनम जनम का फेरा है,
ये जनम जनम का फेरा है,
एक तेरी साँवरी सूरत ने,
ये दिल दीवाना घेरा है,
ये दिल दीवाना घेरा है,
नंद लाल तेरे दीदार बिना
इस दिल में हुआ अंधेरा है,
इस दिल में हुआ अंधेरा है,
एक बार तो तू कहदे मुझसे
तू मेरा है तू मेरा है,
तू मेरा है तू मेरा है,
श्याम सुन्दर के जो हैं पुजारी,
उनको मन में बसाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी।।



श्याम सुन्दर के जो है पुजारी,

प्रीत उनसे लगाए हुए है,
प्रीत उनसे लगाई हुए है,
तोड़ कर झूठे बंधन जगत के,
तोड़ कर झूठे बंधन जगत के,
प्रीत उनसे लगाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी,
उनको मन में बसाए हुए है,
श्याम सुन्दर के जो है पुजारी।।


https://youtu.be/6TiksXgPNgo

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like