भजन

थाने तो सारो संसार ध्यावे रामदेवजी भजन – Thane To Saro Sansar Dhyave Ramdevji Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा रामदेवजी की महिमा और उनकी दिव्य शक्तियों का वर्णन करता है।
  • – बाबा रामदेवजी को विष्णु के अवतार के रूप में पूजा जाता है, जो रोगों को दूर करते हैं।
  • – भक्तों का विश्वास बढ़ाने वाले बाबा के धाम में नीलो घोड़ा घूमता है और भक्त झूम कर नाचते हैं।
  • – बाबा के प्रति श्रद्धा और भक्ति व्यक्त करते हुए, उनके चरणों में शरण लेने की बात कही गई है।
  • – गीत में बाबा के चमत्कारों और भक्तों को दिए गए वरदानों का भी उल्लेख है।

Thumbnail for thane-to-saro-sansar-dhyave-ramdevji-bhajan

थाने तो सारो संसार ध्यावे,
ओ म्हारा बापजी,
रोगिया रा रोग मिट जावे,
जो कोई शरणे आवे जी,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।



नीलो घोड़ो घूमे है,

मेरे बाबा के धाम,
विष्णु अवतारी रामदेवजी,
चढ़ लगाए है लगाम,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।



तुर्रा कलंगी सोहे है,

भक्ता ने देवो वरदान,
कर रहया हो थे कमाल,
म्हारा है थाने प्रणाम,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।



भक्तों का विश्‍वास बढ़ावे,

बाबो बेगो बेगो आवे,
झूम झूम कर भक्त नाचे,
जद मयंक भजन गावे,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।



थाने तो सारो संसार ध्यावे,

ओ म्हारा बापजी,
रोगिया रा रोग मिट जावे,
जो कोई शरणे आवे जी,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।

Singer – Mayank Kamra
7340299028


यह भी जानें:  सतगुरु शरण गयो सुख पायो भजन लिरिक्स - Satguru Sharan Gayo Sukh Payo Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like