भजन

तुम अगर द्वार भोले के आते रहो शिव भजन लिरिक्स – Tum Agar Dwar Bhole Ke Aate Raho Shiv Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – बाबा भोलेनाथ की भक्ति सरल और सच्ची होती है, जो जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर सकती है।
  • – मन से शिवजी का स्मरण और भक्ति करने से बिगड़े हुए काम सुधर जाते हैं और संकट टल जाते हैं।
  • – भोलेनाथ को सोना-चांदी नहीं, बल्कि भाव से भरा गंगा जल, फूल और फल चढ़ाना प्रिय है।
  • – शिवजी भक्तों के सच्चे मददगार हैं और उनके चरणों में चारों धाम समाहित हैं।
  • – शास्त्र और वेद पढ़ने के बावजूद अगर मन से भोलेनाथ की भक्ति न हो तो लाभ नहीं, इसलिए सीधे उनके द्वार आना चाहिए।
  • – डमरू वाले भोलेनाथ की पूजा से ही जीवन में चमत्कार होते हैं और भक्तों के जीवन में खुशहाली आती है।

Thumbnail for tum-agar-dwar-bhole-ke-aate-raho-lyrics

तुम अगर द्वार भोले के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे,
बाबा शिव को पुकारा जो मन से कभी,
जो खजाने है खाली वो भर जाएंगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।

तर्ज – तुम अगर साथ देने का।



बाबा भोले की भक्ति है सबसे सरल,

जो किसी देव देवी में पाई नहीं,
कौन ऐसा अभागा है संसार है,
जिसने शिवजी की महिमा को गाई नहीं,
सोचने में समय तेरा जाता रहा,
तो सुहाने ये पल भी गुजर जाएँगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।



सोना चांदी तो बाबा नहीं मांगते,

भाव से गंगा जल ही चढ़ा दीजिये,
फुल फल भी चढाने से मजबूर हो,
हाथ चरणों के आगे बढ़ा दीजिये,
बाबा ऐसे दयालु है भक्तो सुनो,
जो भी संकट तुम्हारे है टल जाएँगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।

यह भी जानें:  ये बाबा तो मेरा रखवाला है लिरिक्स - Ye Baba To Mera Rakhwala Hai Lyrics - Hinduism FAQ


जिनके होंठों पे शिव शिव का उच्चार है,

उनके जीवन में देखा चमत्कार है,
उनके चरणों में जा अब तू देरी ना कर,
वो ही दातार सच्चा मददगार है,
सबकी बिगड़ी बनाते है भोले सदा,
तेरी बिगड़ी को क्या वो मुकर जाएँगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।



तूने शाश्त्र पढ़े तूने वेद पढ़े,

शाश्त्र पढके भी तूने ये सोचा नहीं,
तूने शाश्त्र पढ़े तूने वेद पढ़े,
शाश्त्र पढके भी तूने ये सोचा नहीं,
भोला बाबा के दर पे तू आके तो देख,
तेरे सारे ही संकट तो मिट जाएँगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।



भोलेनाथ के चरणों में चारों धाम है,

आजा आजा यही भक्ति का धाम है,
भोलेनाथ के चरणों में चारों धाम है,
आजा आजा यही भक्ति का धाम है,
Lyrics On Bhajan Diary,
डमरू वाले की पूजा की ही नहीं,
फिर तीर्थो में क्यों कर हम जाएँगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।


तू भटकता है दर दर परेशान क्यों,
तेरी मुश्किल का बाबा को अहसास है,
मुझको काशी निवासी पे विश्वास है,
वो रहता सदा भक्त के पास है,
शिव का सुमिरण जो भक्तगण करते सदा,
भक्त भोले के भव से भी तर जाएँगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।



तुम अगर द्वार भोले के आते रहो,

काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे,
बाबा शिव को पुकारा जो मन से कभी,
जो खजाने है खाली वो भर जाएंगे,
तुम अगर द्वार भोलें के आते रहो,
काम जो भी हैं बिगड़े सुधर जाएंगे।।

यह भी जानें:  पलट सुदामा देखन लागे कित गई मोरी टपरिया रे लिरिक्स - Palat Sudama Dekhan Lage Kit Gayi Mori Tapariya Re Lyrics - Hinduism FAQ

Singer – Ashish Chandra Shastri


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like