- – यह गीत “आज मेरे सांवरे का” भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति और प्रेम को दर्शाता है।
- – गीत में भगवान को दानी और कृपालु बताया गया है, जो बिना मांगे सब कुछ प्रदान करते हैं।
- – भक्त सेवा और समर्पण के माध्यम से भगवान के करीब आने की इच्छा व्यक्त करता है।
- – भगवान से स्वीकार्यता और आशीर्वाद पाने की प्रार्थना की गई है।
- – गीत में भगवान के प्रति पूर्ण विश्वास और भक्ति भाव को प्रमुखता दी गई है।

आज मेरे सांवरे का,
सारा जगत दीवाना है,
बिना मांगे मिले सब कुछ,
ऐसा अजब ठिकाना है,
आज मेरे साँवरे का,
सारा जगत दीवाना है।।
तर्ज – सांवरे से मिलने का।
बाबा ऐसा दानी है,
करता इनकार नहीं,
जो भी मांगो मिल जाये,
जो भी मांगो मिल जाये,
ऐसा खुला खजाना है,
आज मेरे साँवरे का,
सारा जगत दीवाना है।।
सेवा दिन रात करूँ,
हर पल हर एक क्षण,
अरे मै भी तेरा बन जाऊ,
मै भी तेरा बन जाऊ,
तुझे अपना बनाना है,
आज मेरे साँवरे का,
सारा जगत दीवाना है।।
जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
करो स्वीकार प्रभु,
लाख चोरासी से,
लख चोरासी से,
मुझे पार लगाना है,
आज मेरे साँवरे का,
सारा जगत दीवाना है।।
बाबा करो ऐसा जतन,
मुझे तेरा दर्शन हो,
बांके बिहारी तेरा,
बांके बिहारी तेरा,
आशीर्वाद हमे पाना है,
आज मेरे साँवरे का,
सारा जगत दीवाना है।।
आज मेरे सांवरे का,
सारा जगत दीवाना है,
बिना मांगे मिले सब कुछ,
ऐसा अजब ठिकाना है,
आज मेरे साँवरे का,
सारा जगत दीवाना है।।
Singer : Rahul Saanwra
