भजन

आओगे जब तुम ओ साँवरे दिल के द्वार खुलेंगे भजन लिरिक्स – Aaooge Jab Tum O Saavare Dil Ke Dvaar Khulenge Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत प्रेम और इंतजार की भावना को दर्शाता है, जिसमें प्रियतम के आने का बेसब्री से इंतजार किया गया है।
  • – गीत में दिल के द्वार खुलने और आँसुओं के माध्यम से गहरे भावनात्मक जुड़ाव को व्यक्त किया गया है।
  • – प्रेमी अपने प्रेमी की पूजा, सेवा और समर्पण करने की इच्छा प्रकट करता है, अपने मन और तन को समर्पित करने की बात करता है।
  • – गीत में प्रियतम के स्वागत के लिए सजावट, भजन और प्यार भरे गीतों का उल्लेख है, जो प्रेम की गहराई को दर्शाता है।
  • – समग्र रूप से यह गीत प्रेम की पवित्रता, भक्ति और मिलने की लालसा को सुंदर शब्दों में प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for aaoge-jab-tum-o-sanvare-lyrics-in-hindi

आओगे जब तुम ओ साँवरे,
तर्ज – आओगे जब तुम साजना।

आओगे जब तुम ओ साँवरे,
दिल के द्वार खुलेंगे,
आँखों में आंसू,
आँखों में आंसू,
इंतजार के,
तुमसे कब हम मिलेंगे!,
आओगे जब तुम ओ सांवरे,
दिल के द्वार खुलेंगे।।



असुँअन से चरण पखारूँगा,

दिल की नज़र से निहारूंगा,
क्या मैं करूँ अर्पण तुझको,
तन मन तुम पर वारूँगा,
पूजा तेरी,
जानू नहीं,
कैसे करूँ,
आँखों में सपने,
आँखों में सपने हैं दीदार के,
तुमसे कब हम मिलेंगे!,
आओगे जब तुम ओ साँवरे,
दिल के द्वार खुलेंगे।।



बाहों में झूला झुलाऊँगा,

दरबार तेरा लगाउँगा,
आसन नहीं है मखमल का,
पलकों पे तुझको बिठाऊंगा,
सेवा तेरी,
जानू नहीं,
कैसे करूँ,
लब भी हैं सूखे,
लब भी है सूखे,
तुम्हे पुकार के,
तुमसे कब हम मिलेंगे!,
आओगे जब तुम ओ सांवरे,
दिल के द्वार खुलेंगे।।



सब तुम्हे फूलों से सजाते हैं,

खुशबू से तुझे महकाते हैं,
मेरे जैसे दीवाने तो,
भजनो से तुझे रिझाते हैं,
दौलत मेरी,
है बस यही, मेरे प्रभु,
‘सोनू’ सुनाये,
‘सोनू’ सुनाये गीत प्यार के,
तुमसे जब हम मिलेंगे!,
आओगे जब तुम ओ सांवरे,
दिल के द्वार खुलेंगे।।

यह भी जानें:  तेरे चरणों में हो जीवन की श्याम भजन लिरिक्स - Tere Charanon Mein Ho Jeevan Ki Shyam Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


आओगे जब तुम ओ साँवरे,

दिल के द्वार खुलेंगे,
आँखों में आंसू,
आँखों में आंसू,
इंतजार के,
तुमसे कब हम मिलेंगे!,
आओगे जब तुम ओ सांवरे,
दिल के द्वार खुलेंगे।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like