भजन

आये है माँ के नवराते भजन लिरिक्स – Aaye Hai Maa Ke Navarate Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – नवरात्रों के आगमन पर हर घर में माँ की ज्योत जलती है और गली-गली में जागरात होते हैं।
  • – यह पर्व माँ के धरती पर आने और भक्तों की खबर लेने का समय होता है।
  • – माँ अपने साथ खजाना लेकर आती हैं और भक्तों की तिजोरियां भर देती हैं।
  • – नवरात्रों में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, जिसे करने वाले बड़े नसीब वाले माने जाते हैं।
  • – नौ दिनों का मेला लगता है जिसमें माँ सभी भक्तों को अपना बनाती हैं और विदाई के समय भक्तों के दिल भर आते हैं।
  • – यह पर्व भक्ति, उत्साह और माँ के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, जिसे भजन और कीर्तन के माध्यम से मनाया जाता है।

Thumbnail for aaye-hai-maa-ke-navrate-lyrics

आये है माँ के नवराते,
घर घर ज्योत जली मैया की,
घर घर ज्योत जली मैया की,
गली गली में जगराते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।bd।



यही वो दिन धरती पे माँ आती,

यही वो दिन घर घर में माँ जाती,
लेती खबरिया उन भक्तो की,
लेती खबरिया उन भक्तो की,
जो मैया के गुण गाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।bd।



मैया जी संग अपने खजाना लाती,

मैया जी दिल खोल के खूब लुटाती,
भर देती है सबकी तिजोरी,
भर देती है सबकी तिजोरी,
गल्ले सबके भर जाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।bd।



यही वो दिन कन्या रूप बनाती,

यही वो दिन हलवा पूड़ी खाती,
बड़े नसीबों वाले है जो,
बड़े नसीबों वाले है जो,
कन्या पूजन करवाते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।bd।

यह भी जानें:  हे वीर भक्त बजरंग बली मैं तुझको आज रिझाता हूँ लिरिक्स - He Veer Bhakt Bajrang Bali Main Tujhko Aaj Rizhata Hoon Lyrics - Hinduism FAQ


मैया जी नौ दिन का मेला रचाती,

की सारे भक्तो को अपना बनाती,
‘श्याम’ कहे जब होती विदाई,
भक्तो के दिल भर आते,
Bhajan Diary Lyrics,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।bd।



आये है माँ के नवराते,

घर घर ज्योत जली मैया की,
घर घर ज्योत जली मैया की,
गली गली में जगराते,
आये है माँ के नौराते,
आये है माँ के नौराते।bd।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like