भजन

अयोध्या के राजा भारत है आपका – Ayodhya Ke Raja Bharat Hai Aapka – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत अयोध्या के राजा राम जी का स्वागत और सम्मान करता है, उन्हें भारत का असली राजा मानता है।
  • – बाबर द्वारा राम मंदिर को तोड़े जाने और राम भक्तों द्वारा मंदिर पुनर्निर्माण की बात की गई है।
  • – भगवा धारी भक्तों की मंदिर निर्माण की तैयारी का उत्साह व्यक्त किया गया है।
  • – गीत में राम जी के प्रेम, कृपा और उनके राजतिलक का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाने की बात कही गई है।
  • – यह गीत क्षमा याचना भी करता है, जो भूल हुई हैं उन्हें माफ करने की अपील करता है।
  • – अंत में “सिया राम सियावर राम” का जयकारा लगाकर राम जी की महिमा का गुणगान किया गया है।

Thumbnail for ayodhya-ke-raja-bharat-hai-aapka-lyrics

अयोध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका,
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
मेहलो में राजा राम,
तुम पाँव ज़रा धर दो,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।

तर्ज – हारा हूँ बाबा।



बाबर ने राम जी के,

मंदिर को तोड़ा,
राम सेवको ने,
मंदिर को जोड़ा,
आये भगवा धारी है,
मंदिर की तैयारी है,
आये भगवा धारी है,
मंदिर की तैयारी है,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।



आपका ये प्रेम कोई,

ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया,
आपकी कृपा कोई,
ले नहीं पाया,
आपका महल कोई,
बना नहीं पाया,
अब राजतिलक होगा,
उत्सव ये बड़ा होगा,
सारा भारत मेरा,
अयोध्या में खड़ा होगा,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।

यह भी जानें:  सोचो न हरि को भजलो भजना है अभी से भजलो - Socho Na Hari Ko Bhajlo Bhajana Hai Abhi Se Bhajlo - Hinduism FAQ


अयोध्या के राजा,

भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका,
जो भूल हुई हमसे,
हमें माफ़ ज़रा कर दो,
मेहलो में राजा राम,
तुम पाँव ज़रा धर दो,
अयोंध्या के राजा,
भारत है आपका,
महलों में आओ,
स्वागत है आपका।।



सिया राम सियावर राम,

सिया राम सियावर राम,
विराजो राम सियावर राम।

Singer – Kanhaiya Mittal Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like