भजन

बजरंगी आज है जन्मे भक्तो मिलके मंगल गाओ – Bajrangi Aaj Hai Janme Bhakto Milke Mangal Gao – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बजरंगी (हनुमान जी) के जन्मोत्सव की खुशी में लिखा गया है, जिसमें भक्तों को झूमने, नाचने और गाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
  • – चैत्र सुदी पूनम के दिन बजरंगी का जन्म हुआ, जिसे अंजनी माता ने लाल रंग से सजाया।
  • – भक्तों द्वारा बजरंगी को भोग और सिंदूर चढ़ाकर उनकी पूजा की जाती है।
  • – बजरंगी की माया पूरे जग में फैली हुई है और वे सभी भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
  • – इस दिन सभी भक्त मिलकर ढोल बजाकर और जयकारा लगाकर मंगल गान करते हैं।

Thumbnail for bajarangi-aaj-hai-janme-bhajan-lyrics

बजरंगी आज है जन्मे भक्तो,

सब झूमो नाचो गाओ,
मिलजुल के ढोल बजाओ,
बजरंगी आज है जन्मे भक्तो,
मिलके मंगल गाओ।।

तर्ज – मेरा यार बना है दूल्हा।



आज का दिन है कितना प्यारा,

खुशियां इतनी लाया,
चैत्र सुदी पूनम के दिन,
अंजनी ने लाल है जाया,
आ जाओ बाबा के द्वारे,
जय जयकार बुलाओ।
सब झूमो नाचो गाओ,
मिलजुल के ढोल बजाओ,
बजरंगी आज हैं जन्मे भक्तो,
मिलके मंगल गाओ।।



भक्त तुम्हारे भोग सवामणी,

तुमको आज चढ़ाए,
बाबा को सिंदूर लगा के,
बाबा को है सजाए,
बाला मेरे प्यारे लागे
नजरो से इनको बचाओ,
सब झूमो नाचो गाओ,
मिलजुल के ढोल बजाओ,
बजरंगी आज हैं जन्मे भक्तो,
मिलके मंगल गाओ।।



सारे जग में बरसी मेरे,

बजरंगी की माया,
सब भक्तो पे बाबा करना,
किरपा की तुम छाया,
बजरंगी के दर पे आके,
रंग इनके रंग जाओ।
सब झूमो नाचो गाओ,
मिलजुल के ढोल बजाओ,
बजरंगी आज हैं जन्मे भक्तो,
मिलके मंगल गाओ।।



सब झूमो नाचो गाओ,

मिलजुल के ढोल बजाओ,
बजरंगी आज है जन्मे भक्तो,
मिलके मंगल गाओ।।

यह भी जानें:  सरस्वती सिवरू देवी शारदा माँ विसोत माता भजन - Saraswati Sivru Devi Sharda Maa Visot Mata Bhajan - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like