भजन

बजरंग की झांकी है अपार लख्खा जी भजन लिरिक्स – Bajrang Ki Jhanki Hai Apaar Lakkha Ji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान हनुमान की महिमा और उनकी झांकी की भव्यता का वर्णन करता है।
  • – लाल लंगोटा, गदा और सिंदूर से सजा हनुमान का रूप अनोखा और दिव्य बताया गया है।
  • – भक्तजन हनुमान की झांकी के दर्शन के लिए उमंग और भक्ति भाव से झूम रहे हैं।
  • – भजन गाकर और जयकारा लगाकर भक्तजन हनुमान और राम-सीता की आराधना करते हैं।
  • – यह गीत भक्ति और श्रद्धा से भरे दरबार का दृश्य प्रस्तुत करता है जहाँ हनुमान की पूजा की जाती है।
  • – बार-बार “राम राम बोलो जय जय हनुमान” का उद्घोष भक्तों की भक्ति और उत्साह को दर्शाता है।

Thumbnail for bajrang-ki-jhanki-hai-apaar-lyrics

बजरंग की झांकी है अपार,
सजा है दरबार भजन हम गाएंगे,

श्लोक
– लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

झांकी अपरम्पार,
रूप अनोखा आज सजा है,
बोलो जय जयकार।
तर्ज – राजा की आएगी बारात



बजरंग की झांकी है अपार,

सजा है दरबार भजन हम गाएंगे,
बाबा की झांकी है अपार,
हनुमत की झांकी है अपार,
सजा है दरबार भजन हम गाएंगे।।

राम राम बोलो जय जय सीताराम,
राम राम बोलो जय जय हनुमान।



लाल ध्वजा और लाल लंगोटा,

तन पे लाल सिंदूर,
तन पे लाल सिंदूर,
गदा विराजे हाथ में जिनके,
मुख पे बरसत नूर,
मुख पे बरसत नूर,
चरणों में होके बलहार,
बोलेंगे जय जयकार,
भजन हम गाएंगे,
बाबा की झांकी है अपार,
सजा है दरबार भजन हम गाएंगे।।

राम राम बोलो जय जय सीताराम,
राम राम बोलो जय जय हनुमान।



दिल में उमंगें लेके भगत जन,

झूम रहे चहुँ और,
झूम रहे चहुँ और,
दर्शन की आशा है लगाए,
होकर भाव विभोर,
होकर भाव विभोर,
आके खड़े है नर नार,
फूलों का लेके हार,
भजन हम गाएंगे,
हनुमत की झांकी है अपार,
सजा है दरबार भजन हम गाएंगे।।

यह भी जानें:  श्याम तोपे रंग डाँरू: होली भजन (Shyam Tope Rang Daaru)

राम राम बोलो जय जय सीताराम,
राम राम बोलो जय जय हनुमान।



धन्य वो आँखे आज निहारे,

बाबा की तस्वीर,
बाबा की तस्वीर,
बाल मंडल बिगड़ी बन जाये,
भक्तो की तक़दीर,
भक्तो की तक़दीर,
शीश नवालो बारम्बार,
हो जाये बेडा पार,
भजन हम गाएंगे,
हनुमत की झांकी है अपार,
सजा है दरबार भजन हम गाएंगे।।

राम राम बोलो जय जय सीताराम,
राम राम बोलो जय जय हनुमान।



बजरंग की झांकी है अपार,

सजा है दरबार भजन हम गाएंगे,
बाबा की झांकी है अपार,
हनुमत की झांकी है अपार,
सजा है दरबार भजन हम गाएंगे।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like