भजन

बेटीयां बोझ होती नहीं याद आती हैं ये विदा होने के बाद – Betiyan Bojh Hoti Nahi Yaad Aati Hain Ye Vida Hone Ke Baad – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – बेटियां बोझ नहीं होतीं, उनकी याद विदा होने के बाद गहराती है।
  • – बेटों के मोह में बेटियों को भुलाना गलत है, क्योंकि वे परिवार का गौरव होती हैं।
  • – बेटियों की विदाई पर परिवार के सदस्यों की भावनाएं और पीड़ा गहरी होती है।
  • – बेटियों का सम्मान और सुरक्षा जरूरी है, उन्हें कभी शोषण या जुल्म सहने न दिया जाए।
  • – समाज में बेटियों के प्रति गलत सोच को बदलना आवश्यक है, क्योंकि वे परिवार के उजियारे हैं।

Thumbnail for betiyan-bojh-hoti-nahi-lyrics

बेटीयां बोझ होती नहीं,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद,
बेटे के मोह में ना भुलाना इन्हें,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद,
बेटीयां बोझ होती नही,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद।।



चार दिन के लिए,

घर में आई है ये,
कल चली जाएगी,
हाँ पराई है ये,
इनकी यादो को,
दिल में छुपा लीजिए,
तडपती है ये,
विदा होने के बाद,
बेटीयां बोझ होती नही,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद।।



माँ की हालत किसी से,

कही जाये ना,
ये जुदाई पिता से,
सही जाये ना,
भाई के नैन भी,
कुछ यही कह रहे,
क्यों रुलाती है ये,
विदा होने के बाद,
बेटीयां बोझ होती नही,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद।।



दो कुलो के चिरागों को,

रोशन करे,
कोई अब ना कभी,
इनका शोषण करे,
जुल्म हर एक सहे,
मुख से ना कहे,
चली जाती है ये,
विदा होने के बाद,
बेटीयां बोझ होती नही,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद।।



बेटियों को जो कहता है,

ये बोझ है,
बात है ये गलत,
व्यर्थ की सोच है,
ऐ मनुज इनसे,
गौरव परिवार का,
निभाती है ये,
विदा होने के बाद,
बेटीयां बोझ होती नही,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद।।

यह भी जानें:  आकर देखो श्याम के दर पर क्या करतब दिखलाता है - Aakar Dekho Shyam Ke Dar Par Kya Kartab Dikhlata Hai - Hinduism FAQ


बेटीयां बोझ होती नहीं,

याद आती हैं ये विदा होने के बाद,
बेटे के मोह में ना भुलाना इन्हें,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद,
बेटीयां बोझ होती नही,
याद आती हैं ये विदा होने के बाद।।

Sent By –
Singer – Gaurav Srivastava
Cont. 07398529484
Lyricist – Manoj Srivastava


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like