भजन

भजन: आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां – Bhajan: Aja Maa Tenu Ankhiyan Udeekdiyan – Bhajan: Aaja Maa Tenu Ankhiyan Udeekdiyan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – गीत में पुत्र अपनी माँ से मिलने और गले लगाने की प्रार्थना करता है।
  • – बिना माँ के उसके दिल में दर्द और इंतजार की भावना व्याप्त है।
  • – माँ की ममता और दया को पाने की तीव्र इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – पुत्र माँ के प्यार और दर्शन का प्यासा है, जो उसके दुःखों को दूर कर सके।
  • – गीत में माँ के प्रति गहरा स्नेह और भावनात्मक जुड़ाव दिखाया गया है।

Thumbnail for bhajan-aaja-maa-tenu-akhiyaan-udikadiyaan-lyrics

भजन के बोल

आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
॥ आजा माँ तेनु …॥
तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,
आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ।
दुःख इंतज़ार दा, दिल नहीं सहारदा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
॥ आजा माँ तेनु …॥
दरस दिखा के मेरे सारे दुःख टालदे,
भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।
प्यासा हूँ प्यार दा, तेरे दीदार दा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
॥ आजा माँ तेनु …॥
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
Read Also:
»
»
»

भजन वीडियो

यह भी जानें:  जीण भवानी नैया लगा दे किनारे भजन लिरिक्स - Jeen Bhavani Naiya Laga De Kinare Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like