धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
मुख्य बिंदु
- – अवध में भगवान राम के आगमन का उल्लास और खुशी व्यक्त की गई है।
- – राम जी के साथ उनके चारों भाई—लक्ष्मण, भरत, और शत्रुघ्न—भी आए हैं।
- – सीता माता के साथ राम जी की जोड़ी की महिमा का वर्णन है।
- – हनुमान जी के संग राम जी के आने से भक्तों के दिलों में प्रेम और भक्ति की भावना जागृत हुई है।
- – इस आगमन को एक ख़ज़ाना और खुशियों का स्रोत बताया गया है, जिससे भक्त झूम उठते हैं।

भजन के बोल
रामभक्तों को मिल गया ख़ज़ाना,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
अवध में राम आये है ॥
राम जी तो आए संग चारों भैया आए है,
राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न,
राम जी तो आए संग चारों भैया आए हैं,
चारों भैया से दरबार सजे हैं,
मेरे दिल में फ़ूल खिले हैं,
अवध में राम आये हैं ॥
राम जी तो आए संग सीता माँ को लाये हैं,
सियाराम जी की जोड़ी सजें हैं,
मेरे दिल में फ़ूल खिले हैं,
अवध में राम आये हैं ॥
BhaktiBharat Lyrics
हनुमत के संग मेरे राम जी आए हैं,
प्रेम से कोमल ने भाव ये गाये है,
भक्त भगवन की जोड़ी सजे हैं,
मेरे दिल में फूल खिले हैं,
अवध में राम आये हैं ॥
भजन वीडियो
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
