भजन

भजन: बाबा मेहंदीपुर वाले, अंजनी सूत राम दुलारे – Bhajan: Baba Mehandipur Wale Anjanisut Ram Dulare – Bhajan: Baba Mehandipur Wale, Anjani Sut Ram Dulare – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत बाबा मेहंदीपुर वाले हनुमान जी की महिमा का वर्णन करता है, जो अंजनी के पुत्र और राम के दुलारे हैं।
  • – हनुमान जी करुणा के भंडार हैं और भक्तों की हर प्रकार से सहायता करते हैं, उनके संकट हरते हैं।
  • – उन्होंने रामायण में रघुवर (राम) की सहायता की, लक्ष्मण की जान बचाई और रावण का वध कर विजय दिलाई।
  • – हनुमान जी सभी भक्तों के रक्षक हैं, जो बंधनों को तोड़ते हैं और सभी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं।
  • – उनका स्वरूप बलशाली, सुंदर और भक्तों के लिए आश्रयकारी है, जो हर तूफान और संकट से रक्षा करते हैं।
  • – भक्तों से अनुरोध है कि वे हनुमान जी के दर्शन करें और उनकी पूजा-अर्चना करें ताकि जीवन में सफलता और सुरक्षा प्राप्त हो।

Thumbnail for bhajan-baba-mehandipur-wale-anjani-soot-ram-dulare-lyrics

भजन के बोल

बाबा मेहंदीपुर वाले,
अंजनी सूत राम दुलारे,
करुणा का है ये भण्डार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
लाल लंगोटे वाले,
बालाजी सोटे वाले,
करते हैं सबका बेड़ा पार,
कर लो रे भक्तों दीदार ॥
जग में बालाजी जैसा,
बलशाली वीर ना देखा,
दुष्टों से भक्तों की ये,
करते रक्षा है हमेशा,
इनकी चौखट पे आके,
बदले किस्मत की रेखा,
बिन मांगे ही दे देते,
यश कीर्ति रूपया पैसा,
निर्बल ने बल भर देते,
निर्धन के दुःख हर लेते,
करते हैं सबपे उपकार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
कर लो रे भक्तों दीदार ॥
रघुवर पे जब दुःख छाया,
बजरंगी बने सहाई,
सीता की सुध ले आये,
रावण की लंका जलाई,
संजीवनी बूटी लाकर,
लक्ष्मण की जान बचाई,
असुरों को धुल चटाकर,
श्री राम को विजय दिलाई,
इनके ह्रदय में झांकी,
बस्ती है राम सिया की,
राम के हैं ये सेवादार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
कर लो रे भक्तों दीदार ॥
जिनकी नैया के माझी,
बन जाते है बालाजी,
कोई भी तूफ़ान आंधी,
उसको डुबो ना पाती,
सबको ही मन को भाति,
इनकी सुन्दर कद काठी,
इनके पूजा बंधन से,
कटते बंधन चौरासी,
पूरी होगी सब इच्छा,
हनुमत करते है रक्षा,
‘राजेश’ होगा बेडा पार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
कर लो रे भक्तों दीदार ॥
बाबा मेहंदीपुर वाले,
अंजनी सूत राम दुलारे,
करुणा का है ये भण्डार,
कर लो रे भक्तों दीदार,
लाल लंगोटे वाले,
बालाजी सोटे वाले,
करते हैं सबका बेड़ा पार,
कर लो रे भक्तों दीदार ॥

यह भी जानें:  भजन: भगत पुकारे आज मावड़ी - Bhajan: Bhagat Pukare Aaj Mawadi - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like