भजन

भजन: बजे ढोल शहनाई बैंड बाजा – Bhajan: | – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – दिल्ली के राजा के स्वागत में ढोल, शहनाई और बैंड बाजा बज रहे हैं।
  • – दरबार को सुंदर सजाया गया है और यह त्योहार खास है।
  • – स्वर्ण सिंहासन पर महाराजा विराजमान हैं।
  • – मंगल मूरत के दर्शन से सभी के मन में आनंद और हर्ष फैल रहा है।
  • – गणपति के दर्शन चारों ओर फलदायक और शुभता लेकर आ रहे हैं।
  • – सभी जगह सुमंगल साज और नाच-गाना हो रहा है, जयकारों की गूंज है।

Thumbnail for bhajan-baje-dhol-shehnai-band-baja-lyrics

भजन के बोल

बजे ढोल शहनाई बैंड बाजा, आया आया है दिल्ली का राजा
सजा स्वागत को सुंदर ये दरबार
है दिल्ली के राजा का ये त्योहार
है स्वर्ण सिंघासन सोहे महाराजा,
आया आया—-
मंगल मूरत से आनंद बरस रहा
कर दर्शन हर मन हर्ष रहा
गणपत दर्श चारो फल दाता,
आया आया—-
मधुप सकल सुमंगल साज रहे
साज़ बाज रहे सब नाच रहे
हर तरफ जयकार यही गाजा,
आया आया—-

भजन वीडियो

यह भी जानें:  सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम लिरिक्स - Saara Jag Hai Preet Paraai Maa Ka Charan Sukhdhaam Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like