भजन

भजन: बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे, चार तार में – Bhajan Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe Char Taar Main – Bhajan: Bandha Tha Draupadi Ne Tumhe, Char Taar Mein – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – कविता में द्रौपदी द्वारा प्रेम और बंधन की प्रतीकात्मकता को चार तार और पुष्प-हार के माध्यम से दर्शाया गया है।
  • – विभिन्न पात्रों जैसे वृंदा, पवन पुत्र, प्रह्लाद, और सबरी ने प्रेम और विश्वास के विभिन्न रूपों में बंधन को व्यक्त किया है।
  • – प्रेम को डोर, प्यार, और बाण जैसी रूपकों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है, जो अलग-अलग संदर्भों में बंधन की गहराई को दर्शाते हैं।
  • – कविता में भक्ति, समर्पण और आंसुओं की धार जैसे भावनात्मक पहलुओं को भी उजागर किया गया है।
  • – यह रचना प्रेम, बंधन और विश्वास के विविध रंगों को सांस्कृतिक और धार्मिक संदर्भों में जोड़ती है।

Thumbnail for bhajan-bandha-tha-draupadi-ne-tumhe-char-taar-mein-lyrics

भजन के बोल

बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे,
चार तार में ।
खूब जान लिया बाँधा,
एक पुष्प-हार में ॥
बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे,
चार तार में ।
खूब जान लिया बाँधा,
एक पुष्प-हार में ॥
वृंदा ने प्रेम डोर से,
बाँधा था तुम्ही को ।
वृषभानु किशोरी ने,
तुम्हे एक प्यार में ॥
॥ बाँधा था द्रौपदी ने..॥
बाँधा था तुम्हे साग खिला,
भक्त विधुर ने ।
गणिका ने सुना राम,
बड़ों की पुकार में॥
॥ बाँधा था द्रौपदी ने..॥
बाँधा था पवन पुत्र ने,
बूटी के बाण में ।
केवट ने लिया बाँधा,
पद पखार में ॥
॥ बाँधा था द्रौपदी ने..॥
दो अक्षरों के नाम से,
प्रह्लाद ने बाँधा ।
सबरी ने लिया बाँधा,
तुम्हे बैर चार में ॥
॥ बाँधा था द्रौपदी ने..॥
सदना ने रखा प्रेम,
तराजू में पकड़कर ।
किस अधम ने रखा है,
आंशुओं की धार में ॥
॥ बाँधा था द्रौपदी ने..॥
बाँधा था द्रौपदी ने तुम्हे,
चार तार में ।
खूब जान लिया बाँधा,
एक पुष्प-हार में ॥

यह भी जानें:  भजन: बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे - Baans Ki Basuriya Pe Ghano Itrave - Bhajan: Baans Ki Bansuriya Pe Ghano Itrave - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like