भजन

भजन: बनवारी ओ कृष्ण मुरारी – Banwari O Krishna Murari – Bhajan: Banwari O Krishna Murari – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – यह गीत भगवान कृष्ण और उनकी माता यशोदा के बीच की प्यारी बातचीत को दर्शाता है।
  • – यशोदा माता कृष्ण से पूछती हैं कि उन्होंने किसने मारा और क्यों वे रो रहे हैं।
  • – कृष्ण अपनी बंसी टूटने और गुज़रिया के साथ झगड़े की बात बताते हैं, जिससे वे दुखी हैं।
  • – यशोदा माता कृष्ण के दर्द को समझती हैं और उन्हें सांत्वना देती हैं।
  • – कृष्ण के मन में छिपा हुआ प्रेम और माया का रहस्य केवल वेद और ऋषि मुनि ही समझ पाते हैं।
  • – गीत में कृष्ण की बाल लीलाओं और उनकी मासूमियत को सुंदरता से प्रस्तुत किया गया है।

Thumbnail for bhajan-banwari-o-krishna-murari-lyrics

भजन के बोल

बनवारी ओ कृष्ण मुरारी,
बता कुण मारी,
पूछे यशोदा मात रे,
ओ लाला कहो थारे मनड़े री बात रे ॥
भेजो थे लाला तने गाय चरावन,
रोवतड़ो क्यू घर आयो,
किने से तू झगडो कर लीनो,
माटी में क्यू भर आयो,
कुण तने मारी नाम बतादे,
मैया जड़ पूछकारे,
कानो रोवे दरद घणो होवे,
जद मैया फेरे हाथ रे,
ओ लाला कहो थारे मनड़े री बात रे ॥
बैठयो थो मैया मैं कदम के नीचे,
बोली गुज़रिया बंसी बजा,
नाट गयो मैं तो नाही बजाऊं,
छीन म्हारी बंसी दिनी बगाड़,
आज गुज़रिया मारी म्हणे,
सारी ही हिलमिल कर,
बंसी तोड़ी कलाई भी मरोड़ी,
और मारी म्हणे लात की,
मैया कोई ना सुनी म्हारी बात भी,
ओ लाला कहो थारे मनड़े री बात रे ॥
सुनकर के बाता मैया कान कुंवर की,
म्हारो हिवड़ो भर आयो,
माटी झाड़ी सारे बदन की,
और हिवडे से लिपटायो,
भोलो ढालो कछु नही जाने,
मेरो यो गोपालो,
गुज़री खोटी पकडूंगीं जाके चोटी,
मारूँगी बिने लात की,
ओ लाला कोई ना सुनी तेरी बात री,
ओ लाला कहो थारे मनड़े री बात रे ॥
मैया रे बाता सुन सुन कर मोहन,
मन ही मन मुस्काने लगयो,
तारा चंद कहे ई छलिया को,
भेद कोई ना जान सक्यो,
ईरी माया योही जाने,
योही वेद पखाने,
पच पच हारा ऋषि मुनि सारा,
इ दिन और रात रे,
ओ लाला कहो थारे मनड़े री बात रे ॥
बनवारी ओ कृष्ण मुरारी,
बता कुण मारी,
पूछे यशोदा मात रे,
ओ लाला कहो थारे मनड़े री बात रे ॥

यह भी जानें:  लगावे बाबा का दरबार गुरु मुरारी का चैला हरियाणवी भजन - Lagave Baba Ka Darbar Guru Murari Ka Chaila Hariyanvi Bhajan - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like