भजन

भजन: भोले बाबा ने पकड़ा हाथ – Shiv Bhajan: Bhole Baba Ne Pakda Hath – Bhajan: Bhole Baba Ne Pakda Hath – Shiv Bhajan: Bhole Baba Ne Pakda Hath – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – भोले बाबा ने हमेशा साथ देने का वचन दिया है, जिससे व्यक्ति कभी अकेला महसूस नहीं करता।
  • – बाबा के आशीर्वाद से जीवन में उत्साह और सकारात्मकता आती है, सुख-दुख की चिंता कम हो जाती है।
  • – भोले बाबा की मस्ती और प्रेम से व्यक्ति निर्भय होकर जीवन में आगे बढ़ता है और कठिनाइयाँ दूर होती हैं।
  • – बाबा के भक्तों के बीच गहरा प्रेम और अपनापन होता है, जो किसी भी रिश्तेदार से बढ़कर होता है।
  • – यह भक्ति और प्रेम मन को शांति और आनंद से भर देता है, जिससे जीवन खुशहाल बनता है।

Thumbnail for bhajan-bhole-baba-ne-pakda-haath-lyrics

भजन के बोल

भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो ॥
जबसे इसने अपनाया है,
जीने का ढंग सिखलाया है,
मन में रहता उत्साह,
नहीं अब सुख दुःख की परवाह,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो ॥
मैं जग में निर्भय घूम रहा,
इसकी मस्ती में झूम रहा,
इसने बदली तकदीर,
मिटाके हर मुश्किल गंभीर,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो ॥
मिलते है इसके दीवाने,
कुछ जाने और कुछ अंजाने,
उनसे मिलता जो प्यार,
क्या देगा कोई रिश्तेदार,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो ॥
ये प्यार बहुत ही करता है,
और भाव हृदय में भरता है,
‘बिन्नू’ का ये मनमीत,
झुमके गाऊं इसके गीत,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो ॥
भोले बाबा ने पकड़ा हाथ,
की रहता हर पल मेरे साथ,
अकेला मत समझो,
अकेला मत समझो ॥

भजन वीडियो

यह भी जानें:  कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो देशभक्ति गीत लिरिक्स - Kar Chale Hum Fida Jaan-O-Tan Saathiyo Deshbhakti Geet Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like