भजन

दुर्गा जी के मन्दिर में गूंज रही जयकार लिरिक्स – Durga Ji Ke Mandir Mein Goonj Rahi Jaykaar Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – दुर्गा माता के मंदिर में भक्तों की जयकार गूंज रही है और वे माँ वैष्णो की पूजा में लीन हैं।
  • – भक्तों ने माँ के मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाकर उनका स्वागत किया है।
  • – माँ अम्बे जगदम्बे सभी भक्तों पर कृपा करती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
  • – देवता भी माँ का गुणगान करते हैं और उनके दुःखों का समाधान माँ ही करती हैं।
  • – सच्चे भक्त अपनी भावनाओं के साथ माँ के दरबार में आते हैं और माँ उनके मन की बात स्वीकार करती हैं।
  • – यह भक्ति गीत घनश्याम मिढ़ा भिवानी द्वारा लिखा और स्वरबद्ध किया गया है।

Thumbnail for durga-ji-ke-mandir-me-gunj-rahi-jaykar-lyrics

दुर्गा जी के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार,
मईया की जयकार बोलते,
भक्त खड़े दरबार,
वैष्णो माँ के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार।।



भक्तों ने मैया का मंदिर,

फूलों से सजाया है,
मईया के स्वागत के लिए,
रोशनी से चमकाया है,
जहां पे आके मैया रानी,
देंगी सबको दीदार,
वैष्णो माँ के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार।।



मां अम्बे जगदम्बे की,

सब पर किरपा होती है,
प्यारे दुलारे भक्तों की मैया जी,
झोलियां भरती है,
सबकी मुरादें पूरी करती,
देती सबको दुलार,
वैष्णो माँ के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार।।



देवलोक के देव सभी,

माँ का ही गुणगान करें,
उनके दुःख तकलीफों का,
मां ही समाधान करे,
सभी देवगण मिलकर करते,
मईया का गुणगान,
वैष्णो माँ के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार।।



भक्तिभाव व सच्ची लगन से,

जो मां के दर आयेगा,
अपनी भाव भरी वाणी से,
मन की बात सुनाएगा,
‘श्याम’ सभी के मन के भाव मां,
कर लेगी स्वीकार,
वैष्णो माँ के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार।।

यह भी जानें:  कभी तेरी चौखट ना छोड़ेंगे हम भजन लिरिक्स - Kabhi Teri Chaukhatt Na Chhodenge Hum Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


दुर्गा जी के मन्दिर में,

गूंज रही जयकार,
मईया की जयकार बोलते,
भक्त खड़े दरबार,
वैष्णो माँ के मन्दिर में,
गूंज रही जयकार।।

लेख एवम स्वर – घनश्याम मिढ़ा भिवानी।
मोबाईल – 9034121523


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like