भजन

अहसान तेरा कैसे उतारे जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे – Ahsaan Tera Kaise Utaare Jeete Hai Baba Hum To Tere Sahaare – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में बाबा (भगवान) के प्रति गहरी श्रद्धा और आभार व्यक्त किया गया है।
  • – बाबा के सहारे जीवन की खुशियाँ और सफलता संभव मानी गई हैं।
  • – आंसू पोंछने और कठिन समय में साथ देने के लिए बाबा का धन्यवाद किया गया है।
  • – जीवन की हर खुशी और किस्मत बाबा की कृपा से जुड़ी हुई बताई गई है।
  • – गीत में बाबा से कभी रूठने न की विनती की गई है, क्योंकि उनका साथ जीवन के लिए अनमोल है।
  • – यह गीत श्रद्धा, भक्ति और अहसानमंदी की भावना को सुंदरता से प्रस्तुत करता है।

Thumbnail for ehsaan-tera-kaise-utare-bhajan-lyrics

अहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।

तर्ज – सागर किनारे दिल ये।



तेरे दर पे आके जब आँख रोई,

तेरे दर पे आके जब आँख रोई,
तूने किया जो करता ना कोई,
तूने किया जो करता ना कोई,
हाथों से पोंछे आंसू हमारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।



मेरी ज़िन्दगी की खुशियाँ है तुमसे,

मेरी ज़िन्दगी की खुशियाँ है तुमसे,
कभी रूठना ना बाबा तू हमसे,
कभी रूठना ना बाबा तू हमसे,
निकल जाए उस पल प्राण हमारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।



चलते है तेरे चलते शान से बाबा,

चलते है तेरे चलते शान से बाबा,
दिया तूने ‘श्याम’ को किस्मत से ज्यादा,
दिया तूने ‘श्याम’ को किस्मत से ज्यादा,
जीवन किया है नाम तुम्हारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।

यह भी जानें:  गुरू आदेशो मे हरदम जिसने समय गुजारा - Guru Aadesho Me Hardam Jisne Samay Guzaara - Hinduism FAQ


अहसान तेरा कैसे उतारे,

जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे,
जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे,
ऐहसान तेरा कैसे उतारे।।

Singer – Sagorika Banerjee


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like