- – यह गीत भगवान श्याम (कृष्ण) के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम को दर्शाता है।
- – गीत में भक्त अपनी जरूरत और प्रेम को व्यक्त करते हुए कहते हैं कि उन्हें श्याम प्यारे की आवश्यकता है।
- – भक्त भगवान से अपनी पीड़ा और इंतजार का जिक्र करते हैं, कि कब उनकी आँखों से भी रहमत बरसेगी।
- – गीत में भगवान के चरणों में विनय और प्रेम की भावना स्पष्ट रूप से व्यक्त की गई है।
- – यह भक्ति गीत भगवान के स्नेह और छत्र-छाया में जीवन बिताने की इच्छा को दर्शाता है।
- – गीत की मुख्य भावना है कि भगवान श्याम के बिना जीवन अधूरा है और उनकी कृपा की आवश्यकता है।

हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत।।
कोई दूसरा ना कभी हमको भाया,
ये दुनिया का जलवा नहीं रास आया,
दिल पे तुम्हारी ही चलती हुकूमत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।
हुए हम तुम्हारे बनो तुम हमारे,
तेरी छत्र छाया में जीवन गुजारे,
लायक बने कुछ तुम्हारी बदौलत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।
छलकती हमारी ये आँखे डबा डब,
बता दो प्रभु वो घड़ी आयेगी कब,
छलकेगी तेरी भी आँखों से रहमत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।
‘बिन्नू’ की तेरे चरण में विनय है,
मेरे श्याम तेरा तो कोमल ह्रदय है,
गले से लगाना तुम्हारी है आदत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।
हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।
Singer : Sanjay Mittal
