भजन

हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत भजन लिरिक्स – Humein Shyam Pyare Hai Teri Jarurat Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान श्याम (कृष्ण) के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम को दर्शाता है।
  • – गीत में भक्त अपनी जरूरत और प्रेम को व्यक्त करते हुए कहते हैं कि उन्हें श्याम प्यारे की आवश्यकता है।
  • – भक्त भगवान से अपनी पीड़ा और इंतजार का जिक्र करते हैं, कि कब उनकी आँखों से भी रहमत बरसेगी।
  • – गीत में भगवान के चरणों में विनय और प्रेम की भावना स्पष्ट रूप से व्यक्त की गई है।
  • – यह भक्ति गीत भगवान के स्नेह और छत्र-छाया में जीवन बिताने की इच्छा को दर्शाता है।
  • – गीत की मुख्य भावना है कि भगवान श्याम के बिना जीवन अधूरा है और उनकी कृपा की आवश्यकता है।

Thumbnail for hame-shyam-pyare-hai-teri-jarurat-lyrics

हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत।।



कोई दूसरा ना कभी हमको भाया,

ये दुनिया का जलवा नहीं रास आया,
दिल पे तुम्हारी ही चलती हुकूमत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



हुए हम तुम्हारे बनो तुम हमारे,

तेरी छत्र छाया में जीवन गुजारे,
लायक बने कुछ तुम्हारी बदौलत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



छलकती हमारी ये आँखे डबा डब,

बता दो प्रभु वो घड़ी आयेगी कब,
छलकेगी तेरी भी आँखों से रहमत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



‘बिन्नू’ की तेरे चरण में विनय है,

मेरे श्याम तेरा तो कोमल ह्रदय है,
गले से लगाना तुम्हारी है आदत,
हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।



हमें श्याम प्यारे है तेरी जररूत,

हमारे लिए क्या,
नहीं तुमको फुर्सत,
हमें श्याम प्यारे।।

यह भी जानें:  जनम जनम का साथ है माँ तेरा हमारा भजन लिरिक्स - Janam Janam Ka Saath Hai Maa Tera Hamara Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like