भजन

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे भजन लिरिक्स – Itni Vinti Hai Tumse He Bhole Mere Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भोलेनाथ (भगवान शिव) से भक्ति और विनती का भाव प्रकट करता है, जिसमें भक्त अपने जीवन में उनके साथ स्थिरता और समर्थन की प्रार्थना करता है।
  • – गीत में भक्त अपनी अच्छाइयों और बुराइयों को स्वीकार करते हुए, भगवान से अपनी रक्षा और मार्गदर्शन की याचना करता है।
  • – जीवन के हर क्षण में भगवान के चरणों का ध्यान रखने और उनके नाम का स्मरण करने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भक्त चाहता है कि जीवन के अंतिम समय में भी भगवान उसे न भूले और हमेशा उसके साथ बने रहें।
  • – यह गीत समर्पण, विश्वास और भगवान के प्रति गहरी श्रद्धा का संदेश देता है, जिसमें जीवन की हर परिस्थिति में भगवान का साथ मांगा गया है।

Thumbnail for itni-vinti-hai-tumse-hey-bhole-mere-lyrics

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही आगे और निभा लेना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।।

तर्ज – हाल क्या है दिलो का ना।



अच्छा हूँ बुरा हूँ खोटा हूँ खरा,

जैसा भी हूँ हे शम्भू मैं बस हूँ तेरा,
जो भी देनी हो दे देना मुझको सजा,
जो भी देनी हो दे देना मुझको सजा,
अपनी नजरो से मत ना गिरा देना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।।

यह भी जानें:  फरियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम सांवरे भजन लिरिक्स - Fariyaad Tumse Meri Mere Shyam Saavre Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ऐसी सुबह न हो ना कोई शाम हो,

मेरे होंठो पे जब ना तेरा नाम हो,
जिस घडी तेरे चरणों का ना ध्यान हो,
जिस घडी तेरे चरणों का ना ध्यान हो,
उसके पहले ही मुझको उठा लेना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।।



आज जो भी है बस वो दिया आपने,

मेरी हस्ती है क्या सब किया आपने,
हाथ फैले किसी ओर के सामने,
हाथ फैले किसी ओर के सामने,
जिंदगी में वो दिन ना दिखा देना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।।



जोड़ के हाथ ये ही है अर्जी मेरी,

इससे आगे मेरे नाथ मर्जी तेरी,
जब भी आए जीवन की घडी आखरी,
जब भी आए जीवन की घडी आखरी,
उस घडी बस मुझे मत भुला देना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।।



इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे,

थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही आगे और निभा लेना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।।

Singer – Rakesh Kaala


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like