भजन

कैसा सजा दरबार है खाटू वाले का इंतज़ार है भजन लिरिक्स – Kaisa Saja Darbar Hai Khatu Wale Ka Intzaar Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत खाटू वाले बाबा के इंतजार और उनकी भक्ति की भावना को दर्शाता है।
  • – भक्त प्रेम और श्रद्धा के साथ बाबा के आने की आस लगाए बैठे हैं।
  • – बाबा को याद करने और उनसे फरियाद करने में कोई रोक-टोक नहीं है।
  • – बाबा भक्तों की कमियों को नहीं देखते, बल्कि उनके प्रति दया और विश्वास रखते हैं।
  • – गीत में बाबा को सेठों का सेठ और कश्ती का खेवनहार बताया गया है, जो सभी की मदद करते हैं।
  • – गायक सुंदर लाल जी त्यागी ने इस भक्ति गीत को प्रस्तुत किया है।

Thumbnail for kaisa-saja-darbar-hai-khatu-wale-ka-intezaar-hai-lyrics

कैसा सजा दरबार है,
खाटू वाले का इंतज़ार है।।

तर्ज – साजन मेरा उस पार है।



लेकर के मोरछड़ी वो आएगा,

खाली झोलीयाँ भर जाएगा,
सेठो का सेठ साहूकार है,
खाटू वाले का इंतज़ार है,
कैसा सजा दरबार हैं,
खाटू वाले का इंतज़ार है।।



प्रेमी तो आस लगाए बैठे है,

दिल में बाबा को बसाए बैठे है,
कश्ती का वो ही खेवनहार है
खाटू वाले का इंतज़ार है,
कैसा सजा दरबार हैं,
खाटू वाले का इंतज़ार है।।



हस हस के चाहे उसको याद करो,

आँखे भरके चाहे फरियाद करो,
ना कोई परदा ना दीवार है,
खाटू वाले का इंतज़ार है,
कैसा सजा दरबार हैं,
खाटू वाले का इंतज़ार है।।



भक्तो का इम्तेहान नही लेगा,

कमियों पर बाबा ध्यान नही देगा,
‘सुंदरलाल’ को एतबार है,
खाटू वाले का इंतज़ार है,
कैसा सजा दरबार हैं,
खाटू वाले का इंतज़ार है।।



कैसा सजा दरबार है,

खाटू वाले का इंतज़ार है।।

गायक – सुन्दर लाल जी त्यागी।


यह भी जानें:  मेरी लगी गुरु संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने भजन लिरिक्स - Meri Lagi Guru Sang Preet Ye Duniya Kya Jaane Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like