धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह भक्ति गीत बाबा बाला जी और अंजनी लाला जी की कृपा और दया की प्रार्थना करता है।
- – गीत में भक्त अपने मन की पीड़ा और अरदास बाबा के समक्ष प्रस्तुत करता है।
- – भक्त ओम हनुमत का जाप और ध्यान लगाकर बाबा के दर्शन की इच्छा प्रकट करता है।
- – गीत में बाबा के बाल रूप की भक्ति और संसार के सुखों का त्याग करने की भावना व्यक्त की गई है।
- – भक्त बाबा को अपना एकमात्र सहारा मानता है और उनकी दया की प्रार्थना करता है।
- – यह गीत नीरज शर्मा जी द्वारा गाया गया है और राकेश कुमार खरक जाटान द्वारा प्रेषित है।

मेरे खटक लाग गई तेरी,
बाबा अर्जी सुन ले मेरी,
बाबा बाला जी दया करिये,
अंजनी लाला जी।।
तेरे दर्शन करणा चाहु सु,
सच्चा ध्यान जमाऊ सु,
मैं ओम हनुमत गाऊंं सु,
ले माला जी दया करिये,
अंजनी लाला जी।।
जब आऊं तेरे भवन में हो,
बस ज्या से नैनं में हो,
मैं राजी होजयां मन में हो,
सब ढाला जी दया करिये,
अंजनी लाला जी।।
तेरा बाल रूप मने भा गया हो,
तेरे घाटे के महां आ गया हो,
मनै दुनिया का सुख त्यागया हो,
होया चाला जी दया करिये,
अंजनी लाला जी।।
मनै जीते लागे प्यारा स,
दुनिया में एक सहारा स,
भगता में यो भगत न्यारा स,
गुहणे आला जी दया करिये,
अंजनी लाला जी।।
मेरे खटक लाग गई तेरी,
बाबा अर्जी सुन ले मेरी,
बाबा बाला जी दया करिये,
अंजनी लाला जी।।
गायक – नीरज शर्मा जी।
प्रेषक – राकेश कुमार खरक जाटान,
9992976579
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
