भजन

​पायो जी मैंने राम रतन धन पायो भजन लिरिक्स – Payo Ji Maine Ram Ratan Dhan Payo Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में राम रतन (भगवान राम का नाम) को अमूल्य धन बताया गया है, जिसे पाने का सौभाग्य मिला है।
  • – सतगुरु की कृपा से जीवन की सच्ची पूंजी प्राप्त हुई है, जो जन्म-जन्मांतर की कमाई है।
  • – यह धन न खर्च होता है, न चोरी होता है, बल्कि दिन-प्रतिदिन बढ़ता रहता है।
  • – सतगुरु को नाविक बताया गया है, जिसने भवसागर (जन्म-मरण के सागर) को पार कराया।
  • – मीरा भक्ति और प्रभु गिरधर नागर के प्रति गहरी श्रद्धा और आनंद व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for payo-ji-mene-ram-ratan-dhan-payo-lyrics

​पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो॥



वस्तु अमोलक दीनी मेरे सतगुरु,
वस्तु अमोलक दीनी मेरे सतगुरु,
किरपा कर अपनायो॥॥



जनम जनम की पूंजी पाई,
जनम जनम की पूंजी पाई,
जग में सभी खोवायो॥॥



खरच न खुटे, चोर न लुटे,
खरच न खुटे, चोर न लुटे,
दिन-दिन बढ़त सवायो॥॥



सत की नाव खेवटिया सतगुरु,
सत की नाव खेवटिया सतगुरु,
भवसागर तर आयो॥॥



मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
मीरा के प्रभु गिरधर नागर,
हरस हरस जश गायो॥॥


यह भी जानें:  हमसे ना भुला जाए तेरा श्याम मुस्कुराना भजन लिरिक्स - Humse Na Bhula Jaye Tera Shyam Muskurana Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like