भजन

रे अंजना के हनुमान फेर तेरा कद सी आणा रे – Re Anjana Ke Hanuman Pher Tera Kad Si Aana Re – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में अंजना के हनुमान से बार-बार उनकी उपस्थिति और सहायता की प्रार्थना की गई है।
  • – रावण के पाप और धोखे का उल्लेख है, जिसने संकट उत्पन्न किया है।
  • – राम और लक्ष्मण के साथ जुड़े घटनाओं का वर्णन है, जिसमें रावण की धमकियों का भी जिक्र है।
  • – भजन में हनुमान से ज्ञान, शक्ति और संकटों से मुक्ति की कामना की गई है।
  • – यह भजन श्रद्धालुओं को हनुमान जी की भक्ति और उनके प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।
  • – स्वर नरेंद्र कौशिक द्वारा गाया गया यह भजन राकेश कुमार द्वारा प्रेषित है।

Thumbnail for re-anjana-ke-hanuman-fer-tera-kad-si-aana-re-lyrics

रे अंजना के हनुमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे,
फेर तेरा कद सी आणा रे,
फेर तेरा कद सी आणा रे,
रे अंजना के हनूमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे।।



रावण बाबा बण क आया,

रावण बाबा बण क आया,
आ कुटिया मे अलख जगाया,
रे यो स ब्रहामण का जाया,
करले भैस बराणा रे,
रे अंजना के हनूमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे।।



ऐसा आया हवा का झोका,

ऐसा आया हवा का झोका,
रावण पापी दे गया धोखा,
रावण पापी दे गया धोखा,
रे मेरा छोटा देवर नादान,
साथ लक्ष्मण को लयाणा रे,
रे अंजना के हनूमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे।।



कह दिए उस राम न जाके,

कह दिए उस राम न जाके,
रावण राखे स धमका क,
रावण राखे स धमका क,
रे मेरी लिकड़ी जा स जान,
पड़े स टेम बिताणा रे,
रे अंजना के हनूमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे।।

यह भी जानें:  तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया भजन लिरिक्स - Tu Tedha Teri Tedhi Re Nazariya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


जिस प मेहर फिरै स तेरी,

जिस प मेहर फिरै स तेरी,
हो सिद्ध काम लगे ना देरी,
हो सिद्ध काम लगे ना देरी,
हे लिया मस्तनाथ प ज्ञान,
पड़ः लय सुर मे गाणा रे,
रे अंजना के हनूमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे।।



रे अंजना के हनुमान,

फेर तेरा कद सी आणा रे,
फेर तेरा कद सी आणा रे,
फेर तेरा कद सी आणा रे,
रे अंजना के हनूमान,
फेर तेरा कद सी आणा रे।।

स्वर – नरेंद्र कौशिक।
भजन प्रेषक,
राकेश कुमार
9992976579


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like