भजन

शिव भजन: भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है – Bhajan: – Bhole Ki Kripa Se Hamare Thaat Nirale Hai – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now

मुख्य बिंदु

  • – भोले बाबा की कृपा से भक्तों का जीवन विशेष और अनोखा होता है।
  • – भोले बाबा की भक्ति से भक्तों को पहचान और सेवा का सौभाग्य प्राप्त होता है।
  • – भजन गाकर और हर हर बम बम का जाप करते हुए भक्त मस्ती और आनंद में रहते हैं।
  • – भोले बाबा की दी हुई कृपा को व्यर्थ न गवाएं, भक्ति करके उनका कर्ज चुकाएं।
  • – भक्तों का जीवन पूरी तरह से भोले बाबा के हवाले होता है और वे उनके रखवाले बन जाते हैं।

Thumbnail for shiv-bhajan-bhole-ki-kirpa-se-hamre-thaath-niraale-hai-lyrics

भजन के बोल

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भोले के चलते भक्तों,
पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भजनों को तेरे गा कर,
मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भोले ने जो भी दिया है,
उसे व्यर्थ ना यूँ ही गंवाओ,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओ,
‘श्याम’ का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥

यह भी जानें:  मैंने छोड़ा जगत जंजाल उदित नारायण भजन लिरिक्स - Maine Chhoda Jagat Janjaal Udit Narayan Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

भजन वीडियो

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like