भजन

ताने सुन सुनकर संसार के आया हूँ भजन लिरिक्स – Tane Sun Sunkar Sansar Ke Aaya Hoon Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में व्यक्ति अपने परिवार से कहकर दुनिया की ताने-टोक सहने की बात करता है।
  • – वह खाटू श्याम के दर्शन करके घर लौटने पर बच्चों और पड़ोसियों की प्रतिक्रियाओं का वर्णन करता है।
  • – गीत में व्यक्ति की भावनाएं, जैसे आंखों का भर आना और नजर झुकाना, व्यक्त की गई हैं।
  • – व्यक्ति दानी होने के बावजूद सहने की सीमा पर पहुंच चुका है और अपनी फरियाद श्याम से करता है।
  • – ‘सोनू’ नामक दातार से वह अपनी मजबूरी और बात कहने की हिम्मत दिखाता है।
  • – गीत का मुख्य संदेश है कि जीवन में ताने सुनकर भी परिवार और ईश्वर के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

Thumbnail for taane-sun-sun-kar-sansar-ke-aaya-hun-lyrics

ताने सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ,
सुन लेगा श्याम मेरी आगे मर्जी तेरी,
तानें सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ।।



लौटूँ घर जब खाटू वाले,

बच्चे मेरी जेब टटोले,
भर आती आंख मेरी,
भर आती आंख मेरी,
आगे मर्जी तेरी
तानें सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ।।



पूछे पड़ोसी ताना देकर,

क्या आया तू श्याम से लेकर,
झुक जाए नजर मेरी,
झुक जाए नजर मेरी,
आगे मर्जी तेरी,
तानें सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ।।



कितना सहुँ अब और मैं दानी,

सर के ऊपर खो गया पानी,
सुन ले फरियाद मेरी,
सुन ले फरियाद मेरी,
आगे मर्जी तेरी,
तानें सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ।।

यह भी जानें:  तेरी जय हो भोलेनाथ तेरा डम डम डमरू बाज रहा भजन लिरिक्स - Teri Jai Ho Bholenath Tera Dam Dam Damru Baj Raha Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


‘सोनू’ तू दातार बड़ा है,

क्यों सेवक लाचार खड़ा है,
मैंने कह दी बात मेरी,
मैंने कह दी बात मेरी,
आगे मर्जी तेरी,
तानें सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ।।



ताने सुन सुनकर संसार के आया हूँ,

कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ,
सुन लेगा श्याम मेरी आगे मर्जी तेरी,
तानें सुन सुनकर संसार के आया हूँ,
कह कर मैं अपने परिवार से आया हूँ।।

गायक – राजू मेहरा जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like